जशपुर कलेक्टर ने ग्राम कोपा में किसान धनेश्वर राम के खेत में जाकर स्ट्राॅबेरी की खेती देखी, नाबार्ड से किसान को 2 हजार 44 पौधे उपलब्ध कराया गया

जशपुर कलेक्टर ने ग्राम कोपा में किसान धनेश्वर राम के खेत में जाकर स्ट्राॅबेरी की खेती देखी, नाबार्ड से किसान को 2 हजार 44 पौधे उपलब्ध कराया गया

January 18, 2023 Off By Samdarshi News

तीन माह में अच्छी फसल लेकर 40 हजार कमा चुके

चाय की खेती करने के लिए किसान को पौधे उपलब्ध कराया जाएगा

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

कलेक्टर डॉ रवि मित्तल ने आज सन्ना तहसील के ग्राम कोपा के किसान धनेश्वर राम के स्ट्राॅबेरी की खेती देखने उनके खेत पहुंचे। उन्होंने किसान से खेती बाड़ी के साथ योजना की भी जानकारी ली। आपको बता दें कि धनेश्वर राम को नाबार्ड के तहत उन्नत तकनीक से खेती करने के लिए योजना का लाभ दिया गया है। धनेश्वर राम ने योजना का लाभ लेकर अपने 25 एकड़ के खेत में स्ट्राबेरी की खेती किया  है। लाभान्वित किसान ने बताया की उन्हें 2 हजार 44 पौधा स्ट्राबेरी का उपलब्ध कराया गया है। तीन माह में अच्छी फसल आ गए हैं। मार्केट में 400 रूपए किलो मे विक्रय होने से अच्छा लाभ हो रहा हैं। अब तक 40 हजार का विक्रय कर चुके हैं।

कलेक्टर ने किसान को प्रोत्साहित करते हुए चाय के पौधे लगाने के लिए कहा है और अधिकारियों को चाय का पौधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। इस अवसर पर कर्नाटक से आए चाय के विशेषज्ञ श्री प्रदीप कोचर, सन्ना तहसीलदार सुनील गुप्ता और नाबार्ड से तपन शेट्टी, राजेश गुप्ता उपस्थित थे