जशपुर कलेक्टर ने जरिया उचित मूल्य दुकान का किया निरीक्षण, हितग्राहियों से चर्चा करके राशन वितरण की जानकारी ली

Advertisements
Advertisements

दुकानदार को हर माह समय पर राशन वितरण करने के निर्देश दिए

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

कलेक्टर डॉ रवि मित्तल ने आज मनोरा विकासखंड के जरिया उचित मूल्य दुकान का निरीक्षण किया। उन्होंने दुकान में उपस्थित लोगों से चर्चा करके राशन, शक्कर, चना और केरोसिन समय पर मिलता है की नहीं इसकी जानकारी ली। उन्होंने गांव के सरपंच और सचिव को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि प्रत्येक माह 1 तारीख से ही राशन वितरण शुरू कर दें।

इस दौरान कलेक्टर ने पंचायत भवन का भी निरीक्षण किया और फाइल, आलमारी को व्यवस्थित करने के लिए कहा है। साथ ही पंचायत भवन के नजदीक जर्जर भवन को रंग रोगन करके सुधारने के निर्देश दिए हैं। ताकि उस भवन का उपयोग किया जा सके। इस अवसर पर खाद्य विभाग और नागरिक आपूर्ति विभाग के अधिकारीगण उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!