तेज गति से वाहन चलाने वाले सात वाहन चालकों पर की गई कार्यवाही, तेज गति से वाहन चलाते पाए जाने पर 05 वाहन चालकों के विरुद्ध मोटरयान अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही करते हुए 8300/-रुपये समन शुल्क किया गया वसूल

Advertisements
Advertisements

दो वाहन चालकों के विरुद्ध धारा 279 भादवि के अंतर्गत थाना जांजगीर में अपराध पंजीबद्ध

तेज गति से वाहन चलाने वाले तीन वाहन चालकों के लायसेंस निरस्तीकरण की कार्यवाही की जाएगी

समदर्शी न्यूज ब्यूरो, जांजगीर-चांपा

जांजगीर-चांपा : दिनांक 15 एवं 16 जनवरी को तेज गति से वाहन चलाने वाले कुल 07 वाहन चालकों के विरुद्ध कार्यवाही की गई। फोरलेन पुटपुरा तिराहा के पास हाइवा वाहन क्रमांक सीजी 12 बीएम 6237 के चालक शिल्पू पासवान उम्र 30 वर्ष एवं हाईवा वाहन क्रमांक सीजी 12 बीएम 6232 के चालक समसाद खलीफा के द्वारा खतरनाक तरीके से तेज गति से वाहन चलाते पाये जाने पर इनके विरूद्ध थाना जांजगीर में धारा 279 भादवि के अंतर्गत  अपराध पंजीबद्ध किया गया है।

थाना अकलतरा में वाहन कार क्रमांक सीजी 10 बीएच 6537 के चालक नरेश बाबू निवासी गोपालनगर द्वारा तेज गति से वाहन चलाते पाये जाने पर 1000/- रुपये,  पुटपुरा तिराहा के पास में वाहन मैजिक क्रमांक सीजी 07 एवाय 7627 के चालक अरूण कुमार उम्र 20 वर्ष निवासी बनारी पर 1300/-रुपये, जांजगीर में वाहन क्रमांक सीजी 10 एपी 1876 के चालक अरूण मिरी पिता उम्र 28 वर्ष पथरिया मुगेली से 2000/- रुपये, ट्रक क्रमांक सीजी 11 बीजी 459 के चालक मन्टू यादव उम्र 30 वर्ष से 2000/- रुपये, ट्रक क्रमांक सीजी 10 एएम 7749 के चालक उदेश्वर यादव उम्र 28 वर्ष से 2000/- रुपये समन शुल्क वसूल कर मोटरयान अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही की गई।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!