जिला शिक्षा अधिकारी और जिला रोजगार अधिकारी ने स्कुल का संयुक्त निरिक्षण कर स्कूली गतिविधियों का लिया जायजा !

Advertisements
Advertisements

विषय में कमजोर पाये गये छात्र-छात्राओं को बोर्ड परीक्षा तक पृथक रूप से अतिरिक्त क्लास आयोजित कर उन्हें परीक्षा हेतु तैयारी कराने के दिए निर्देश

समदर्शी न्यूज ब्यूरो, जशपुर

सन्ना : कल दिनांक 18 जनवरी 2023 को श्रीमती मधुलिका तिवारी, जिला शिक्षा अधिकारी, जिला जशपुर एवं सुश्री दुर्गेश्वरी सिंह, जिला रोजगार अधिकारी, जिला-जशपुर द्वारा संयुक्त रूप से शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सन्ना, विकासखण्ड-बगीचा, जिला-जशपुर (छ.ग.) का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान कक्षा 12वीं के विज्ञान संकाय के छात्र-छात्राओं से विषय शिक्षकों से बोर्ड परीक्षा की तैयारी के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई। प्राचार्य द्वारा प्रदाय की गई सूची अनुसार कक्षा 10वीं के 20 छात्र-छात्राएं गणित विषय में कमजोर पाये गये। ऐसे छात्र-छात्राओं को बोर्ड परीक्षा तक जिस विषय में कमजोर हैं, ऐसे विषयों हेतु विद्यालय के प्राचार्य बहादुर राम भगत एवं विषय शिक्षक लोकेश कुमार को ऐसे छात्रों का चयन कर पृथक रूप से अतिरिक्त क्लास आयोजित कर उन्हें परीक्षा हेतु तैयार कराने के साथ-साथ अति कमजोर विद्यार्थियों का लघुत्तरीय प्रश्नों का सटीक उत्तर लिखने एवं उत्कृष्ट विद्यार्थियों का दीर्घ उत्तरीय प्रश्नों में अधिकतम अंक प्राप्त करने हेतु निर्देशित किया गया है।

कक्षा 12वीं में अध्ययनरत विज्ञान संकाय का भौतिकी एवं कला संकाय के अंग्रेजी विषय का परीक्षा परिणाम सुधारने हेतु निर्देशित किया गया है। विद्यालय के प्राचार्य सहित समस्त शिक्षकों को निर्धारित समय में उपस्थित होकर पूर्ण निष्ठा के साथ अपना कार्य संपादन करने हेतु निर्देशित किया गया है। सुश्री दुर्गेश्वरी सिंह  जिला रोजगार अधिकारी द्वारा कक्षा 10वीं एवं कक्षा 12वीं के छात्र-छात्राओं को कैरियर काउंसलिंग कर उन्हें विभिन्न रोजगार के अवसरों के संबंध में अवगत कराया गया।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!