रायपुर जिले के महत्वपूर्ण समाचार संक्षेप में….

November 8, 2021 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो,

कंबाइंड डिफेंस सर्विस की परीक्षा 14 नवंबर को तीन पालियों को नेशनल डिफेन्स एकाडमी एण्ड नेवल एकाडमी परीक्षा दो पाली में 14 नवंबर को होगी

रायपुर. संघ लोक सेवा आयोग, नई दिल्ली द्वारा आयोजित कम्बाईण्ड डिफेन्स सर्विस परीक्षा 14 नवंबर को तीन पालियों में आयोजित होगी। प्रथम पाली सुबह 9 बजे से 11 बजे, द्वितीय पाली दोपहर 12 बजे से 2 बजे एवं तृतीय पाली दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक होगी। इसी तरह नेशनल डिफेन्स एकाडमी एण्ड नेवल एकाडमी परीक्षा 14 नवंबर को सुबह 10 बजे से 12:30 बजे तक एवं दोपहर 2 बजे से 4:30 बजे तक दो पाली में संचालित की जायेगी। परीक्षा के दौरान सभी परीक्षार्थियों एवं अधिकारियों-कर्मचारियों को कोविड-19 महामारी के दिशा निर्देशानुसार सोशल डिस्टेसिंग, सेनेटाईजेशन, मास्क पहनना एवं अन्य सभी दिशा निर्देशों का पालन करना अनिवार्य होगा।

तार मिस्त्री परीक्षा हेतु आवेदन 30 नवंबर तक किए जा सकते हैं जमा

रायपुर. तार मिस्त्री परीक्षा हेतु पूर्ण भरा आवेदन पत्र डाक द्वारा या सीधे कार्यालय में 30 नवंबर तक जमा किया जा सकता है। इस हेतु आवेदन  कार्यालयीन समय सुबह 10:30 से शाम 5:30 बजे तक संभागीय अनुज्ञापन समिति (विद्युत) आम बगीचा सुंदर नगर रायपुर कार्यालय से निशुल्क प्राप्त किया जा सकता है। संभागीय अनुज्ञापन समिति (विद्युत) के सचिव ने बताया कि छत्तीसगढ़ शासन ऊर्जा विभाग के अधीन कार्यालय कार्यपालन अभियंता( वि सु )एवं संभागीय विद्युत निरीक्षक छत्तीसगढ़ शासन संभाग रायपुर के कार्य क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले जिला रायपुर, बलौदा बाजार, भाटापारा एवं गरियाबंद के समस्त अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि वर्ष 2021-22 हेतु तार मिस्त्री परीक्षा का आयोजन माह दिसंबर 2021 में किया जाना प्रस्तावित है।

कोविड फ्रंट लाइन वर्कर हेतु इमरजेंसी केयर सपोर्ट कोर्स में प्रशिक्षण प्रारंभ

रायपुर कौशल विकास योजनान्तर्गत जिला परियोजना लाईवलीहुड कॉलेज जोरा में कोविड फ्रन्ट लाईन वर्कर हेतु इमरजेंसी केयर सपोर्ट कोर्स प्रारंभ किया गया है। कोविड फ्रन्ट लाईन वर्कर प्रशिक्षण के इस विशेष प्रोजेक्ट हेतु मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत, रायपुर श्री मयंक चतुर्वेदी का निर्देशन तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, रायपुर डॉ मीरा बघेल का मार्गदर्शन रहा। इसमें 50 प्रशिक्षणार्थी भाग ले रहे हैं। जिला परियोजना लाइवलीहुड कॉलेज के परियोजना अधिकारी ने बताया कि इस प्रशिक्षण में थ्योरी क्लासेस लाईवलीहुड कॉलेज रायपुर में संचालित की जायेगी एवं 90 दिन का विशेष प्रशिक्षण (ऑन द जॉब ट्रेनिंग), मेडिकल कॉलेज रायपुर में विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा दिया जावेगा। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षित हितग्राहियों का नियोजन कोविड फ्रन्ट लाईन वर्कर के रूप में किया जावेगा।