एसडीएम पामगढ़ ने किया एनआरसी एवं गौठान में निर्माणाधीन गायपालन केंद्र का निरीक्षण

एसडीएम पामगढ़ ने किया एनआरसी एवं गौठान में निर्माणाधीन गायपालन केंद्र का निरीक्षण

January 19, 2023 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जांजगीर-चांपा

कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा के निर्देश में 18 जनवरी को श्री आर०के० तम्बोली अनुविभागीय अधिकारी (रा.) पामगढ़ एवं श्री नीरनिधि नंदेहा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत पामगढ़ द्वारा संयुक्त रूप से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पामगढ़ स्थित पोषण पुनर्वास केन्द्र का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान प्रभारी बीएमओ डॉ० हेमन्त लहरे से कुपोषित बच्चों के पोषण एवं मीनू के संबंध में जानकारी लिया गया। निरीक्षण के समय पोषण पुनर्वास केन्द्र में 10 बच्चें एवं उनकी माता उपस्थित रही। उनसे भी पूछताछ कर पोषण पुनर्वास केन्द्र में रहने एवं भोजन के संबंध में चर्चा किया गया। जिसमें सभी के द्वारा वहां के व्यवस्था से संतोष व्यक्त किया गया।

साथ ही उनके द्वारा बारगांव स्थित गौठान एवं नट समुदाय के लोगों के लिए निर्माणाधीन गाय पालन केन्द्र व सुअर पालन केन्द्र का निरीक्षण किया गया तथा नट समुदाय के हितग्राहियों से चर्चा किया गया। निरीक्षण के समय पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ जैनेन्द्र सूर्यवंशी के द्वारा भी नट समुदाय लोगों को सुअर पालन के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई तथा उपस्थित सरपंच एवं सचिव का पशुओं के रखने के स्थान को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिया गया।