चोरी के 3 आरोपियों को दोकड़ा पुलिस ने चंद घंटे में किया गिरफ्तार
January 20, 2023चौकी दोकड़ा थाना कांसाबेल में आरोपियों के विरूद्ध धारा 457, 380, 34 भा.द.वि. के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध
समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर
प्रार्थी खुलन राम निवासी ग्राम लोढ़ाअम्बा ने दिनांक 18.01.2023 को चौकी दोकड़ा में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि वर्ष 2019 में यह अपने घर में ताला लगाकर परिवार सहित रिश्तेदारी में गया था, लगभग 01 माह बाद वापस घर लौटा तो देखा कि इसके घर के दरवाजा में लगा ताला टूटा हुआ था और दरवाजा अंदर से ढका हुआ था। प्रार्थी के घर में रखे वीडियोकाॅन टी.वी. 01 नग कीमती रू. 2000 /-, डीवीडी सेट 01 नग कीमती रू. 1000 /-, विभिन्न प्रकार के बर्तन कीमती रू. 12000 /-, साड़ी 12 नग कीमती रू. 5000 /- कुल कीमती रू. 20,000 /- (बीस हजार रू.) को अज्ञात आरोपियों ने चोरी कर लिया है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर चैकी दोकड़ा में उक्त धारा सदर का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
प्रकरण की विवेचना दौरान मुखबीर की सूचना पर तत्परतापूर्वक कार्यवाही करते हुये संदेह होने पर उसके ग्राम के गमक राम, लिलेश्वर एवं मनीष टोप्पो को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ किया गया, जो उक्त सभी मिलकर अपने एक अन्य साथी के साथ उक्त चोरी की घटना को घटित करना स्वीकार किये एवं उनके मेमोरंडम कथन से चोरी किया हुआ विभिन्न सामान को जप्त किया गया। आरोपी गमक राम उम्र 45 साल के कब्जे से 01 नग कांसालोटा, 01 नग कांसाथाली, 01 नग वीडियोकान टी.वी. क्षतिग्रस्त स्थिति में, आरोपी लिलेष्वर राम उम्र 29 साल के कब्जे से 05 नग साड़ी एवं आरोपी मनीष टोप्पो उम्र 22 साल सभी निवासी ग्राम लोढ़ाअंबा के कब्जे से 05 नग साड़ी को जप्त किया गया है। उक्त सभी आरोपियों को आज दिनांक 20.01.2023 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।
प्रकरण की विवेचना एवं आरोपीगणों को गिरफ्तार करने में स.उ.नि. टी.आर. सारथी, प्र.आर. 38 लक्ष्मण भगत, आर. 23 मुकेष कुमार, आर. 773 प्रकाष मिंज एवं आर. 01 श्याम कुमार चैहान की महत्वपूर्ण भूमिका रही।