एक्सीडेंटल संबंधी iRAD एप्प, iRAD वेब पोर्टल एवं अन्य विभिन्न वेब पोर्टल के उपयोग करने संबंधी एक दिवसीय कार्यशाला जिला पुलिस कार्यालय जशपुर में आयोजित कर विस्तार से दी गई जानकारी

Advertisements
Advertisements

कार्यशाला में जिले के विभिन्न थाना/चौकी से उपस्थित कर्मचारियों को विशेषज्ञ एवं वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा प्रशिक्षण दिया गया

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

पुलिस अधीक्षक कार्यालय जशपुर में उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर डी. रविशंकर (भा.पु.से.) के निर्देशन में ईकाई के विभिन्न थाना/चैकी में पदस्थ कर्मचारियों का 1 दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। उक्त कार्यशाला में कर्मचारियों को iRAD एप्प, iRAD वेब पोर्टल पर एक्सीडेंटल केस का डाटा एंट्री करने का प्रशिक्षण विस्तार से दिया गया इसके साथ ही सायबर पुलिस पोर्टल (www.cyberpolice.nic.in) सी.सी.टी.एन.एस. काॅमन डैशबोर्ड से फ्लैक्सी रिपोर्ट जनरेट करना, सायबर सेफ (www.cybersafe.gov.in), आईजेएस पोर्टल(https://icjs.gov.in) पोर्टल पर डेटा सर्च करना एवं आईरेड एप्प के माध्यम से वाहन का डिटेल निकालने का प्रशिक्षण दिया गया।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जशपुर उमेश कश्यप द्वारा उपस्थित कर्मचारियों को जितने भी वेब पोर्टल हैं, उनका उपयोग कैसे करना है, इस संबंध में विस्तार से जानकारी दिया गया। अधिकारियों द्वारा कर्मचारियों को कम्प्यूटर सीखने के लिये प्रेरित किया गया।   

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!