अवैध शराब बिक्री करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार करने में पुलिस को मिली सफलता, आरोपी के कब्जे से लगभग 11 लीटर कच्ची महुआ शराब की गई बरामद, किया जा रहा है न्यायालय में पेश !

Advertisements
Advertisements

आरोपी अविनाश यादव के विरुद्ध जांजगीर पुलिस द्वारा धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत की गई कार्यवाही

अवैध शराब बिक्री एवं परिवहन करने वालों पर की जा रही लगातार कार्यवाही

आरोपी थाना जांजगीर का निगरानी बदमाश है इसके विरुद्ध कई आपराधिक मामले हैं पंजीबद्ध

समदर्शी न्यूज ब्यूरो, जांजगीर-चांपा

जांजगीर : प्रकरण के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि अविनाश उर्फ टीपू यादव उम्र 32 वर्ष निवासी तलवा पारा जांजगीर बिक्री हेतु हाथ भट्टी का बना महुआ शराब रखा है। जिस पर जांजगीर पुलिस पार्टी द्वारा रेड कार्यवाही किया गया, जिस पर आरोपी के कब्जे से करीबन 11 लीटर हाथ भट्टी का बना महुआ शराब बरामद कर आरोपी के विरुद्ध धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही की गई।

आरोपी अविनाश उर्फ टीपू यादव

आरोपी थाना जांजगीर क्षेत्र का निगरानी बदमाश है, इसके विरुद्ध चोरी, नकबजनी सहित अन्य मामले दर्ज हैं।आरोपी को न्यायालय में पेश किया जा रहा है। इस प्रकरण की कार्यवाही में उपनिरीक्षक बी.पी.तिवारी, आरक्षक सीताराम सूर्यवंशी एवं आरक्षक दिलीप सिंह का विशेष योगदान रहा।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!