संभागायुक्त डॉ संजय अलंग ने जशपुर के सारूडीह चाय बगान का निरीक्षण किया, चाय की खेती से जुड़े किसानों से बात करके खेती के लाभ के संबंध में ली जानकारी

संभागायुक्त डॉ संजय अलंग ने जशपुर के सारूडीह चाय बगान का निरीक्षण किया, चाय की खेती से जुड़े किसानों से बात करके खेती के लाभ के संबंध में ली जानकारी

January 22, 2023 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

संभागायुक्त डॉ संजय अलंग ने 21 जनवरी को  जशपुर के सारूडीह चाय बागान का निरीक्षण किया और किसानों से चर्चा करके चाय की खेती की जानकारी ली। इस अवसर पर कलेक्टर डॉ रवि मित्तल और अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे। कमिश्नर ने किसानों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि जशपुर जिले की जलवायु चाय की खेती के लिए बहुत ही अनुकूल हैं। और भी किसानों को चाय की खेती का लाभ उठाना चाहिए। चाय की खेती से जुड़े किसानों ने बताया कि सारूडीह चाय बागान में लगभग 20 किसान चाय की खेती से सीधे जुड़े हैं। किसान ने बताया की सब ख़र्च निकालकर सीजन अनुसार 2 लाख का लाभ प्राप्त हो जाता हैं।