जशपुर जिले के आरबीएस के डॉक्टर और स्टाफ को रायपुर में दिया जाएगा प्रशिक्षण, कलेक्टर ने श्री सत्य साई संजीवनी हॉस्पिटल के डॉक्टरों से की चर्चा

Advertisements
Advertisements

जिले के ह्रदय रोग लीवर, किड़नी एंव अन्य बीमारी से ग्रसित बच्चों का किया जाएगा ईलाज

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल से आज कलेक्टर कक्ष में श्री सत्यसाई संजीवनी हॉस्पिटल के डॉक्टरो  की टीम ने की मुलाकात  जिले श्री  सत्यसाई हॉस्पिटल की कम्यूनिटी मेडिकल विशेषज्ञ डॉ श्रुती प्रभु प्रोग्राम  प्रोग्राम ऑफिसर डॉ मयांक चंद्राकर और कांउस्लर फर्जाना खातुन ने कलेक्टर से मुलाकात करके जिले में बच्चों के दिल  के छेद वाले कटे फटे होट वाले बच्चें किडनी की बीमारी लीवर की बीमारी  और शारीरिक और मानसिक रूप से चिन्हांकन के  संबंध में जानकारी दी गई।कलेक्टर ने डॉक्टर की टीम को अवगत कराते हुए बताया कि  जिले में सभी शासकीय स्कूल के 0 से 18 वर्ष के बच्चे जिनको  गंभीर दिल की  बीमारी कटे फटे होट वाले बच्चे लीवर की बीमारी किड़नी की बीमारी एवं अन्य बीमारी के बच्चों को चिन्हांकन करके उनका ऑपरेशन और ईलाज किया जाना है इसके लिए टीम को अच्छे से कार्य करने के  निर्देश दिए।

कंम्युनिटी मेडिकल के विशेषज्ञ डॉ श्रुती प्रभु ने बताया कि आरबीएस के 80 स्टाप को रायपुर में तीन दिवसीय प्रशिक्षण दिया जाएगा और उन्हें बताया जाएगा कि बच्चों का कैसे चिन्हांकन किया जाना है उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत ए बी सी डी केटीगरी में बच्चों का चिहांकन किया जाना है इनमें ए केटीगरी वाले में ह्रदय रोग वाले बच्चे कटे फटे होट वाले बच्चें ऑख की बीमारी  वाले बच्चे बी केटीगरी कुपोषण विटामिन ए बी सी डी की कमी वाले बच्चे खून की कमी वाले बच्चे का चिन्हांकन किया जाता है सी केटीगरी में किडनी लीवर आदि बिमारियों के बच्चे का चिन्हांकन किया जाएगा इसी प्रकार डी केटीगरी में शारीरिक और मानसिक रूप दिव्यांग बच्चों का चिन्हांकन किया जाना है।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!