जशपुर जिले में मनरेगा कार्य स्थल पर ही स्वास्थ्य विभाग द्वारा ग्रामीणों का किया जा रहा स्वास्थ्य परीक्षण, निःशुल्क दवाई के साथ ग्रामीणों को दे रहे आवश्यक परामर्श

जशपुर जिले में मनरेगा कार्य स्थल पर ही स्वास्थ्य विभाग द्वारा ग्रामीणों का किया जा रहा स्वास्थ्य परीक्षण, निःशुल्क दवाई के साथ ग्रामीणों को दे रहे आवश्यक परामर्श

January 24, 2023 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

कलेक्टर डॉ रवि मित्तल के निर्देशन में जिले के सभी विकासखंडों के दूरस्थ क्षेत्रो एवं वनांचलों में निवासरत ग्रामीणों को मनरेगा के माध्यम से अधिक से कार्य स्वीकृत कर रोजगार प्रदान किया जा रहा है। साथ ही मनरेगा कार्य स्थल पर ही स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा  कार्यरत मजदूरों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें लाभांवित किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज बगीचा विकासखण्ड के ग्राम पंचायत बेंद में नरेगा के तहत रोजगार गारंटी में कार्य कर रहे श्रमिकों का ब्लड प्रेशर, शुगर सहित अन्य जांच किया गया। साथ ही कार्य स्थल पर ही उन्हें निःशुल्क दवाई एवं आवश्यक परामर्श भी प्रदान किया जा रहा है।  ग्रामीण अपने गांव में ही मनरेगा कार्यस्थल पर स्वास्थ्य जांच की सुविधा मिलने से प्रसन्न है।