बेरोजगार युवकों को हैवी वाहन जेएसीबी चलाने में दक्ष करने हेतु निःशुल्क प्रशिक्षण हेतु की जा रही व्यवस्था : इच्छुक युवक जिला कौशल विकास प्रधिकरण कार्यालय में कर सकते है आवेदन

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

जिला कौशल विकास प्रधिकरण के माध्यम से जिले में  हैवी वाहन  जेसीबी आदि चलाने में रुचि रखने वाले बेरोजगार नवयुवक को वाहन चलाने में दक्ष बनाने हेतु निःशुल्क प्रशिक्षण की व्यवस्था की जा रही है। छत्तीसगढ़ राज्य के नवा रायपुर स्थित तेन्दुआ ग्राम  (सेक्टर-30) में  इंस्टीट्यूट ऑफ ड्रायविंग एण्ड ट्रैफिक रिसर्च सेंटर (आई.डी.टी.आर) की स्थापना की गई है। संस्थान में बैकहोए लोडर (लोडर कम एक्सकैवेटर) वाहन चालन का निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा।

जिला कौशल विकास प्राधिकरण से प्राप्त जानकारी के अनुसार यह एक रोजगारोन्मुखी योजना है। जिसका उद्देश्य युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना  है। । इस प्रशिक्षण हेतु आवेदक के पास एचएमव्ही लाईसेंस का होना अनिवार्य है। यह आवासीय प्रशिक्षण 15 दिवस की होगी। प्रशिक्षण हेतु आवेदक की उम्र 18 से 32 वर्ष की होनी चाहिए। जिले के  वाहन चालक हेतु इच्छुक व्यक्ति अधिक जानकारी हेतु  जिला कौशल विकास प्राधिकरण कार्यालय जशपुर एवं दूरभाष नम्बर 9399696970 में सम्पर्क कर प्राप्त कर सकते हैं।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!