जिला एवं सत्र न्यायाधीश की उपस्थिति में 13वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस कार्यक्रम का हुआ आयोजन

जिला एवं सत्र न्यायाधीश की उपस्थिति में 13वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस कार्यक्रम का हुआ आयोजन

January 25, 2023 Off By Samdarshi News

लोकतांत्रिक देश में मतदान का विशेष महत्व- जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्रीमती डहरिया

मुख्य अतिथि द्वारा नए मतदाताओं को  मताधिकार का सही प्रयोग करने की दिलाई गई  शपथ

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्रीमती अनिता डहरिया की उपस्थिति में आज  जिले के शासकीय एनईएस महाविद्यालय परिसर में आज 13वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह का आयोजन किया गया। जिला स्तर पर आयोजित मतदाता दिवस कार्यक्रम में जिला स्तर के विभिन्न अधिकारी एवं निर्वाचन कार्यालय तथा तहसील कार्यालय के कर्मचारी उपस्थित थे।

राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्रीमती डहरिया ने सभी नए मतदाताओं को राष्ट्रीय मतदाता दिवस की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि मतदान बहुमूल्य है। भारतीय संविधान द्वारा हमें मतदान करने का अधिकार दिया गया है। इसके महत्व को समझें  एवं निर्वाचन में अपने मताधिकार का अनिवार्य रूप से प्रयोग करें।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्रीमती श्रीमती डहरिया ने  नए मतदाताओं का बैच लगाकर स्वागत किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि द्वारा नए मतदाताओं को मताधिकार का सही प्रयोग करने की शपथ भी दिलाई गई। 

इस दौरान मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2023 के तहत उत्कृष्ट कार्य करने वाले वाले  बी.एल.ओ. को प्रशस्ति पत्र  प्रदान किया गया। जिसके अंतर्गत जशपुर विधानसभा क्षेत्र की बी.एल.ओ. श्रीमती बालमई भगत,  कुनकुरी विधानसभा क्षेत्र की श्रीमती प्रेमा टोप्पो,  एवं पत्थलगांव विधानसभा क्षेत्र की श्रीमती नंद कुमारी तिग्गा सम्मिलित हैं। साथ ही स्वीप के तहत मतदाता जागरूकता अभियान के प्रचार-प्रसार में उत्कृष्ट कार्य करने वाले एनईएस महाविद्यालय के स्वीप के नोडल अधिकारी और सहायक प्राध्यापक श्री डॉ. विनय तिवारी को पुरस्कृत किया गया।