शासकीय बाला साहेब देशपांडे महाविद्यालय कुनकुरी में मनाया गया गणतंत्र दिवस का पर्व

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, कुनकुरी

शास बाला साहेब देशपांडे महाविद्यालय कुनकुरी में 74 वां गणतंत्र दिवस का शुभारंभ महापुरुषों के छायाचित्र पर पूजन अर्चन तथा ध्वजारोहण से किया गया। कार्यक्रम का संचालन प्रोफेसर जॉन हैमिल्टन टोप्पो के द्वारा भारत के गणतंत्र होने एवं कर्तव्यों तथा गणतंत्र दिवस से जुड़ी जानकारियों के साझा करनें के साथ किया गया।

संस्था के प्राचार्य प्रो विनायक साय द्वारा अपने कर्तव्यों के प्रति निष्ठावान रहने एवं गणतंत्र दिवस की महत्ता के बारे में बताया गया। संस्था के सहायक ग्रेड एक एवं वरिष्ठ कर्मचारी अभय कुमार सिन्हा ने अपनी अभिव्यक्ति एवं शुभकामनाएं प्रदान किया।

सरस्वती पूजन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम संस्था के प्रोफेसर डॉ आरपीएस धुर्वे के द्वारा कार्यक्रम का विधिवत संचालन किया गया। प्रारंभ में शारीम नवाज ने देशभक्ति गीत से श्रोताओं का मन मोह लिया।

प्रो ममता देवी साय ने सरस्वती वंदना गाकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। छात्र देवलाल यादव ने सादरी में गीत गाकर समा बांधा। छात्र छात्राओं द्वारा सामूहिक रूप से नृत्य एवं गान प्रस्तुत किए गए।

देशभक्ति से ओतप्रोत गीतों की स्वरलहरियां महाविद्यालय प्रांगण में गुंजायमान रही। मिष्ठान वितरण के पश्चात कार्यक्रम का समापन किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में कालेज के सभी अधिकारियों कर्मचारियों एवं विद्यार्थियों का पूर्ण योगदान रहा।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!