जशपुर जिले के 53 पदोन्नत आरक्षकों को प्रशिक्षण हेतु 12वीं वाहिनी छसबल रामानुजगंज किया गया रवाना, पुलिस अधीक्षक ने प्रशिक्षण के बारे में दी टीप्स, ठगी के दो आरोपी मां बेटा को पकड़ने वाली पुलिस टीम हुई पुरस्कृत
November 10, 2021आरक्षक से प्रधान आरक्षक के पद पर विभागीय पदोन्नति परीक्षा वर्ष 2021 में उत्तीर्ण कुल 53 आरक्षकों को 30 दिवस की पी.पी. कोर्स हेतु 12 वीं वाहिनी छसबल रामानुजगंज किया गया रवाना
पुलिस अधीक्षक जशपुर विजय अग्रवाल (भा.पु.से.) द्वारा विभागीय परीक्षा में उत्तीर्ण आरक्षकों की रक्षित केन्द्र जशपुर में ब्रीफींग कर कोर्स के संबंध में दिया गया आवश्यक दिशा-निर्देश
थाना सिटी कोतवाली जशपुर के धारा 420 भा.द.वि. के आरोपीगण सुमित्रा नायक एवं अविनाश नायक को हैदराबाद में पतासाजी कर गिरफ्तार करने के लिये अधिकारी व कर्मचारियों को पुलिस अधीक्षक जशपुर विजय अग्रवाल द्वारा प्रशस्ति-पत्र देकर किया गया सम्मानित
समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो,
जशपुर. पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज सरगुजा के पत्र क्रमांक-पुमनि/सर/स्था/एम/452/2021 दिनांक 1.11.2021 के परिपालन में आरक्षक से प्रधान आरक्षक विभागीय पदोन्नति परीक्षा वर्ष 2021 की योग्यता सूची में शामिल आरक्षकों का 30 दिवस पी.पी. कोर्स का आयोजन 12 वीं वाहिनी छसबल रामानुजगंज में आयोजित किया गया है। उक्त पी.पी. कोर्स में सम्मिलित होने वाले इस इकाई के विभिन्न थाना/चौकी/रक्षित केन्द्र जशपुर में पदस्थ कुल 53 आरक्षकों को दिनांक 9 नवम्बर 2021 को रक्षित केन्द्र जशपुर में एकत्रित कर पुलिस अधीक्षक जशपुर विजय अग्रवाल द्वारा ब्रीफींग कर कोर्स के संबंध में बारीकी से जानकारी दी गई।
पी.पी. कोर्स के दौरान क्या क्या सावधानियां बरती जानी चाहिये इस संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई। कोर्स के लिये कर्मचारियों को पुलिस अधीक्षक द्वारा आवश्यक नोट्स उपलब्ध कराया गया। प्रधान आरक्षक के कर्तव्य एवं पुलिस रेगुलेशन के संबंध में जानकारी दी गई। पुलिस अधीक्षक द्वारा पी.पी.कोर्स में जाने के पूर्व सभी कर्मचारियों को शुभकामनायें देते हुये रक्षित केन्द्र जशपुर में भोजन कराकर रवाना किया गया। इस दौरान पुलिस अनुविभागीय अधिकारी राजेन्द्र सिंह परिहार, रक्षित निरीक्षक विमलेश कुमार देवांगन उपस्थित थे।
पुलिस अधीक्षक ने टीम को किया पुरस्कृत
थाना सिटी कोतवाली जशपुर के अपराध क्रमांक 230/2021 धारा 420 भा.द.वि. के आरोपीगण सुमित्रा नायक एवं अविनाश नायक को हैदराबाद में पतासाजी कर गिरफ्तार करने के लिये उप निरीक्षक रामशेखर शुक्ला, प्रधान आरक्षक 37 राजू राम पांडे, आरक्षक 596 शोभनाथ साय, आरक्षक 241 निर्मल बड़ा, महिला आरक्षक 623 कौशल्या बड़ा को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।