मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, आरोपियों के कब्जे से मादक पदार्थ कुल 40 किलो 500 ग्राम कीमत 04 लाख रूपये एवं तस्करी में प्रयुक्त मारूती 800 कार की गई जप्त !
January 27, 2023आरोपीगण कार का रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट बदल कर गांजा की कर रहे थे तस्करी, गांजा की तस्करी कर ओडिसा से गोपीगंज (उत्तर प्रदेश) की ओर ले जा रहे थे,
थाना तपकरा में आरोपियों के विरूद्ध धारा 20 (बी) एन.डी.पी.एस. एक्ट के अंतर्गत अपराध किया गया पंजीबद्ध,
मादक पदार्थ तस्करों के विरूद्ध पुलिस द्वारा लगातार की जा रही है कार्यवाही
समदर्शी न्यूज ब्यूरो, जशपुर/कुनकुरी
तपकरा : अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम हेतु तपकरा पुलिस द्वारा नियमित रूप से वाहनों की बारीकी से चेकिंग की जाती है, चेकिंग के दौरान दिनांक 26 जनवरी 2023 के शाम को पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि एक मारूती 800 कार में 02 व्यक्ति भारी मात्रा में गांजा रखकर विक्रय करने हेतु ओड़िसा की ओर से तपकरा होते हुये उत्तर प्रदेश की ओर जाने वाले हैं।
इस सूचना पर फरसाबहार चौक में नाकाबंदी कर मुखबीर के बताये अनुसार ओड़िसा की ओर से आ रही मारूती 800 कार क्रमांक CG 10 F/3103 को रोका गया एवं वाहन में सवार दोनों व्यक्तियों से गांजा रखने के संबंध में पूछताछ कर वाहन की तलाशी लेने पर सीट तथा सीट के नीचे बने पेटीनुमा भाग में 14 पैकेट मादक पदार्थ गांजा 40 किलो 500 ग्राम कीमती 04 लाख रूपये एवं तस्करी में प्रयुक्त कार मिलने पर गवाहों के समक्ष जप्त किया गया।
आरोपीगणों से पूछताछ करने पर जप्त वाहन का असली कार रजिस्ट्रेशन नंबर OD 07 G/0106 है। आरोपीगणों द्वारा पुलिस से बचने के लिये जशपुर सीमा प्रवेश करने के पूर्व नंबर प्लेट बदलकर CG 10 F/3103 लगाकर परिवहन करना बताये। आरोपियों का कृत्य धारा 20(बी) एन.डी.पी.एस. एक्ट का पाये जाने पर आरोपीगण 1-दिप्तीकृष्णा गौड उम्र 43 साल निवासी फूलोसरा जिला गंजम (ओड़िसा) तथा 2-अजय कुमार नायक उम्र 40 साल निवासी फासीगुड़ा जिला गंजम (ओड़िसा) को दिनांक 26 जनवरी 2023 को गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
प्रकरण की विवेचना कार्यवाही, आरोपियों को गिरफ्तार करने एवं मादक पदार्थ जप्त करने में उपनिरीक्षक सकलू राम भगत, सहायक उपनिरीक्षक दिनेश पाण्डेय, प्रधान आरक्षक 255 राजेश कुजूर, प्रधान आरक्षक 165 पिछारू राम भगत, आरक्षक 587 संतु राम यादव, आरक्षक 639 दीपक बंजारे, आरक्षक 317 प्रवीण टोप्पो, आरक्षक 178 विनोद भगत की महत्वपूर्ण भूमिका रही।