युवा नेतृत्व एवं सामुदायिक विकास विषय पर तीन दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण का हुआ आयोजन

Advertisements
Advertisements

40 युव युवती ने प्राप्त किया प्रशिक्षण

युवाओं को विभिन्न गतिविधियों पर दी गई जानकारियां

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

नेहरू युवा केंद्र सरगुजा के जिला युवा अधिकारी सम्मानित अनिरुद्ध सिंगारे के मार्गदर्शन में कृषि विज्ञान केंद्र अंबिकापुर में युवा नेतृत्व एवं सामुदायिक विकास विषय पर 23 से 25 जनवरी तक तीन दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत सरगुजा जिले के सभी ब्लॉक के 40 युवक युवती ने प्रशिक्षण प्राप्त किया।  

इस प्रशिक्षण में लगभग 45 क्लासरूम ट्रेनिंग में दिया और 20 परसेंट समय सांस्कृतिक कार्यक्रम और खेलकूद, योगा व्यायाम मैं दिया। युवाओं को योग गतिविधियों के माध्यम से शारीरिक एवं मानसिक जागरूकता, राजमोहिनी देवी कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र में फील्ड विजिट के माध्यम से कृषि संबंधित जानकारियांऔर विभिन्न प्रशिक्षकों के माध्यमों से अलग-अलग विषयों पर जानकारियां दी गई‌।

प्रशिक्षण में प्रथम से अंतिम दिन तक ट्रेनर तन्मयानंद स्वामी विवेकानंद महाविद्यालय रहे। कन्हाई राम बंजारा समाजसेवी उदयपुर , अनिल मिश्रा संथापक CGSVP, सुश्री शालिनी गुप्ता बगीचा समाजसेवी ,सुश्री राशि वैद्यया राष्ट्रीय महात्मा गांधी फेलो, मनोज भारती संथापक MSSVP , हितांशु त्रिपाठी मनीषा रॉय – कॉउंसलर प्रशिक्षक उपस्थित रहे जिन्होंने युवाओं को विभिन्न गतिविधियों पर जानकारियां दी।

प्रशिक्षण के अंतिम दिन कृषि विज्ञान केंद्र से सम्मानित राजेश चौकसे सर “वरिष्ठ वैज्ञानिक” उपस्थित रहे समस्त प्रशिक्षकों को नेहरू युवा केंद्र सरगुजा की ओर से मोमेंटो एवं भारत सरकार का कलैंडर दे कर सम्मानित किया गया व जिला युवा अधिकारी सरगुजा द्वारा आभार प्रदर्शन कर प्रशिक्षण की समाप्ति की गई।

इसप्रशिक्षण कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयं सेवक इम्मानुएल तिर्की, बलवीर सिंह श्याम, रिंकी कुजूर, खलेश्वर रजवाड़े, प्रकाश तिर्की, लीलावती रजवाड़े, भुनेश्वरी रजवाड़े, अनिता रजवाड़े का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!