जनदर्शन में अपर कलेक्टर ने सुनी लोगों की समस्याएं, जनदर्शन में कुल 44 आवेदन हुए प्राप्त

जनदर्शन में अपर कलेक्टर ने सुनी लोगों की समस्याएं, जनदर्शन में कुल 44 आवेदन हुए प्राप्त

January 30, 2023 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जांजगीर चांपा

कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा के निर्देशन में अपर कलेक्टर एसपी वैद्य ने आज कलेक्ट्रेट में जनदर्शन के माध्यम से जिले के विभिन्न गांवों से आये लोगों से मिलकर उनकी समस्याएं सुनी। उन्होंने प्राप्त आवेदनों के साथ आमजनों की समस्याओं को सुनकर त्वरित निराकरण करने के निर्देश संबंधित विभागों को दिये।

इस दौरान अकलतरा विकासखंड अंतर्गत ग्राम पकरिया निवासी रामसाय साहू ने अपने जमीन विवाद संबंधी समस्या से जुड़े आवेदन दिए। जिस पर अपर कलेक्टर श्री वैद्य ने तत्काल कार्रवाई करते हुए संबंधित तहसीलदार को दूरभाष में बात कर समस्या के निराकरण के निर्देश दिए। इसी प्रकार बलौदा विकासखंड ग्राम नगपुरा निवासी रीतू राठौर ने अपने आवास निर्माण आवेदन दी। जिस पर अपर कलेक्टर में संबंधित विभाग के अधिकारी को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए।

इसके साथ ही अकलतरा विकासखंड के ग्राम पंचायत कोटगढ़ के सरपंच ने डीएमएफ मद से नाली निर्माण करने की स्वीकृति, पामगढ़ विकासखंड के शिवरीनारायण निवासी महादेव केडिया अवैध रूप से मकान पर कब्जा किये जाने, पामगढ़ विकासखंड के ग्राम बोरसी निवासी भवानीबाई द्वारा अपने घर पर किसी और के द्वारा कब्जा किये जाने, ग्राम सिवनी निवासी नाथूराम राठौर द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग 149 ब के निर्माण हेतु अधिग्रहित जमीन पर मुआवजा प्राप्त करने, पामगढ़ विकासखंड निवासी घासीदास मेहर ने अतिक्रमण हटाने संबंधी आवेदन दिए। जिस पर अपर कलेक्टर श्री वैद्य ने तत्काल कार्रवाई करते हुए संबंधित अधिकारियों को निराकरण करने के निर्देश दिए।

जनदर्शन में कुल 44 आवेदन प्राप्त हुए। जिसमें आवास निर्माण, अतिक्रमण हटाने, राशन कार्ड बनाने, आवास योजना अंतर्गत आवास बनाने, मुआवजा राशि दिलाने, अतिक्रमण हटाने, अंतर्जातीय विवाह प्रोत्साहन योजना अंतर्गत राशि प्राप्त करने,आवास निर्माण, पट्टा, भू-अर्जन पर आपत्ति, पेंशन, सहायता राशि प्रदान करने, मुआवजा राशि दिलाने संबंधी आवेदन प्राप्त हुए जिस पर अपर कलेक्टर ने प्राप्त सभी आवेदनों को संबंधित विभाग को अग्रेषित कर आवश्यक कार्यवाही करते हुए त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिये।

उल्लेखनीय है कि शासन के मंशानुरूप आमजनों की समस्याओं का प्राथमिकता के साथ तथा शीघ्र निराकरण करने के उद्देश्य से कलेक्टर द्वारा कलेक्टोरेट कार्यालय में जिला स्तरीय जनदर्शन का आयोजन प्रत्येक सोमवार को 10ः30 बजे आयोजित किया जाता है।