जगदलपुर कलेक्टर ने किया सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के निर्माण कार्य का निरीक्षण, कार्य की धीमी गति को लेकर नोडल अधिकारी को शो काज नोटिस
August 26, 2021समदर्शी न्यूज़ जगदलपुर
कलेक्टर रजत बंसल ने बालीकोंटा में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के चल रहे निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। सीवरेज प्लांट निरीक्षण के दौरान कार्य की धीमी गति को लेकर नाराजगी जताते हुए अमृत मिशन के नोडल अधिकारी को शो काज नोटिस देने का निर्देश निगम आयुक्त को दिए। साथ ही कलेक्टर ने सख्त हिदायत देते हुये सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट कार्य के प्रथम चरण का कार्य, जिसमें दलपत सागर में मिलने वाले गंदा पानी का ट्रीटमेंट संबंधी कार्य शामिल है, किसी भी स्थिति में सितम्बर माह के अन्त में पूर्ण कर ट्रायल चालू करने हेतु निर्देश दिए। कलेक्टर श्री बंसल ने निर्धारित समय सीमा में अन्य सभी कार्य पूर्ण करने हेतु आदेशित किया। भविष्य में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। कलेक्टर ने सीवरेज प्लांट का पूरा परिसर का निरीक्षण किए जिसमें 20×40 मीटर की चार टंकी का निर्माण, एस बी आर बेसिन, 06 इयर वोलर मशीन, सब स्टेशन, एम पी एस प्लांट शामिल हैं। कलेक्टर ने प्लांट के सभी घटकों की प्रगति की जानकारी ली तथा किसी भी प्रकार की समस्या आने पर त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान आयुक्त प्रेम कुमार पटेल, नोडल अधिकारी एस बी शर्मा, उप अभियंता, पी डी एम सी के प्रतिनिधि तथा प्लांट निर्माण करने वाली कम्पनी के अधिकारी उपस्थित थे।