शासकीय एवं अशासकीय विद्यालय के प्राचार्यों की हुई समीक्षा बैठक

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, रायगढ़

जिला पंचायत अध्यक्ष निराकार पटेल की अध्यक्षता में स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय नटवर रायगढ़ में विकासखंड अंतर्गत स्थित शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों के प्राचार्यों की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। इस दौरान विकास खंड शिक्षा अधिकारी रायगढ़ जी आर.जाटवर, एबीईओ रायगढ़ श्री डी.पी पटेल एवं श्री अनिल कुमार साहू उपस्थित रहे।

उक्त समीक्षा बैठक में शासकीय हाई एवं हायर सेकेंडरी विद्यालयों के प्राचार्यों को बैठक के एजेंडा में शामिल विभिन्न बिंदुओं से संबंधित जानकारी सहित उपस्थित होने निर्देशित किया गया था। जिला पंचायत अध्यक्ष श्री पटेल ने बिन्दुवार समीक्षा करते हुए शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों के प्राचार्यों को विशेषकर आगामी बोर्ड परीक्षाओं की प्रावीण्य सूची में जिले के विद्यार्थियों के स्थान सुनिश्चित करने हेतु विशेष प्रयास करने हेतु आवश्यक निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने महतारी दुलार योजना, जाति प्रमाण पत्र, छात्रवृत्ति, नवोदय विद्यालय परीक्षा, निरीक्षण, पाठ्यक्रम पूर्णता, शिक्षा का अधिकार, उपचारात्मक शिक्षा, तिमाही व छ:माही परीक्षा परिणाम, यू डाइस कोड की ऑनलाइन एंट्री, मान्यता एवं वार्षिक परीक्षा हेतु बच्चों के बेहतर परिणाम हेतु कार्य योजना बनाने के निर्देश दिए।

बैठक में रायगढ़ मेडिकल टीम ने फाईलेरिया संबंधित जागरूकता की दी जानकारी

रायगढ़ जिले में फाइलेरिया रोग से बचाव व जागरूकता से संबंधी जानकारियों के प्रचार-प्रसार हेतु रायगढ़ जिले की मेडिकल टीम भी उक्त बैठक में उपस्थित रही। जिसमें बीएमओ लोइंग डॉक्टर प्रदीप राठौर, कोऑर्डिनेटर अर्बन रायगढ़ श्री प्रभुदत्त बस्तिया, डॉक्टर काकोली पटनायक, डॉक्टर वैभव डियोडिया की टीम ने फाइलेरिया रोग के लक्षण, रोग के कारण व रोकथाम के उपाय संबंधी विस्तृत चर्चा करते हुए आवश्यक जानकारी प्रदान की।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!