शहीद वीर नारायण सिंह शास.महाविद्यालय जोबी-बर्रा में मनाया गया वार्षिकोत्सव

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, रायगढ़

शहीद वीर नारायण सिंह शासकीय महाविद्यालय जोबी-बर्रा में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ वार्षिकोत्सव मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्री रामदयाल राठिया ने द्वीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस मौके पर श्री राठिया ने कहा कि महाविद्यालय के निरंतर प्रगति में यहां के शिक्षक, छात्र व प्रबंधकीय व्यवस्था है। यह विद्यार्थियों के लिए बहुत अच्छा अवसर है, जिसमें सभी को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलता है। विशिष्ट अतिथि श्री संतोष देवांगन ने कहा कि अक्सर देखा जाता है कि इस तरह की प्रतिस्पर्धाओं में ग्रामीण अंचल के विद्यार्थी पिछड़ जाते हैं। हम उम्मीद करते हैं कि महाविद्यालय के मेधावी छात्र-छात्राएं निश्चित तौर पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर केवल गांव, जिले या प्रदेश ही नहीं अपितु राष्ट्रीय स्तर पर अपने क्षेत्र को गौरवान्वित करेंगे। उन्होंने विद्यार्थियों को असफलता से नही घबराने की सीख देते हुए कहा कि सफलता के लिए नियमित अभ्यास करते रहना चाहिए।

महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य सहायक प्राध्यापक श्री रविंद्र कुमार थवाईत ने कहा कि महाविद्यालय की स्थापना वर्ष 2014 में हुई थी। वर्तमान में महाविद्यालय के नवीन भवन का निर्माण कार्य भी प्रगति पर है, जिससे आगामी समय में महाविद्यालयीन छात्र-छात्राओं के लिए आगे बढऩे की संभावनाएं और भी बढ़ेंगी। इस दौरान सभी के साथ जनपद सदस्य श्री पवन राठिया व चौकी प्रभारी श्री थानूराम नायक की उपस्थिति में पूर्व में आयोजित हुई विभिन्न किस्म की प्रतिस्पधाओं में भाग लेकर विजयी रहने वाले प्रतियोगियों को अतिथियों द्वारा प्रमाण पत्र वितरित कर उन्हें सम्मानित किया गया।

महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने देश के विभिन्न राज्यों की सांस्कृतिक गाथा को पिरोते हुए सभी प्रकार के नृत्य व गीत की प्रस्तुति देकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम में मंच संचालन अतिथि व्याख्याता श्री राहुल राठौर द्वारा किया गया। इस अवसर पर जनप्रतिनिधि एवं संस्था के अधिकारी-कर्मचारी समेत अभिभावक, सभी शिक्षक व बड़ी संख्या में दर्शकगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम में सहायक प्राध्यापक श्री वासुदेव पटेल, श्री योगेन्द्र राठिया, डॉ.सुश्री ज्ञानमणि एक्का, अतिथि व्याख्याता श्री रामनारायण जांगड़े, श्री रितेश राठौर, श्री राहुल राठौर, सुश्री प्राची पटेल, हेड क्लर्क श्री पी. एल.अनन्त, प्रयोगशाला तकनीशियन श्री एल.आर.लाश्कर व श्री पी.एस.सिदार, श्रीमती रानू चंद्रा,श्री महेश सिदार समेत श्री रोशन राठिया, श्री मोहन सारथी, श्री महात्मा खांडे एवं महाविद्यालय के भूतपूर्व उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं का योगदान रहा।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!