कलेक्टर ने 31 जनवरी को सेवानिवृत्त हुए 15 शासकीय सेवकों को शॉल, श्रीफल एवं पेंशन, उपादान भुगतान आदेश देकर किया सम्मानित

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, राजनांदगांव

कलेक्टर डोमन सिंह ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में जिला कोषालय राजनांदगांव अंतर्गत 31 जनवरी 2023 को सेवानिवृत्त हुए 15 शासकीय सेवकों को शॉल, श्रीफल एवं पेंशन, उपादान (पीपीओ) भुगतान आदेश देकर सम्मानित किया।

कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि आप सभी आज सेवानिवृत्त जरूर हो रहे हैं। लेकिन आगे भी विभाग को अपने अनुभव साझा करते रहें। परिवार के साथ समय बितायें। उन्होंने सभी के स्वस्थ, निरोगी, दीर्घायु एवं सुखद मंगल जीवन की कामना की।

वरिष्ठ कोषालय अधिकारी श्री अभिषेक शर्मा ने बताया कि संभागीय संयुक्त संचालक कोष, लेखा एवं पेंशन डॉ. दिवाकर सिंह राठौर के मार्गदर्शन में जिले के शासकीय सेवकों को सेवानिवृत्ति पूर्व पीपीओ, जीपीओ तत्परता से जारी किये जा रहे हैं। सेवानिवृत्ति पूर्व पीपीओ एवं जीपीओ जारी कर सम्मानित किये जाने हेतु शासकीय सेवकों ने कलेक्टर तथा संभागीय कार्यालय कोष, लेखा एवं पेंशन दुर्ग को धन्यवाद दिया।

कलेक्टर श्री सिंह ने सेवानिवृत्त हुए प्रधान आरक्षक श्री राजकुमार परेता, प्रधान आरक्षक श्री किशन लाल साहू, स्टेनोग्राफर श्री ओम प्रकाश बघेल, सहायक शिक्षक प्राथमिक शाला श्री कृष्ण कुमार देवांगन, प्रधान पाठक प्राथमिक शाला श्री सूरज राम साहू, उच्च श्रेणी शिक्षक श्रीमती दीपिका ठाकुर, उच्च श्रेणी शिक्षक श्रीमती सुजाता रामटेके, भृत्य श्री बुधारू राम यादव, सहायक अभियंता सिविल श्री विजय कुमार चौरसिया, सहायक वर्ग-3 श्री कुमारी उषा महोबिया, वार्ड आया श्रीमती मैना बाई यादव, वाहन चालक श्री विजय कुमार ग्वाल, उच्च श्रेणी शिक्षक श्रीमती सुनीता दत्ता, प्रधान पाठक प्राथमिक शाला श्री मोहन लाल कुंभकार एवं प्रधान पाठक प्राथमिक शाला श्री रामकिशुन देवांगन को सम्मानित किया। इस अवसर पर जिला कोषालय से श्री कृतलाल साहू, श्री महेश चौरीवार, श्री सुशांत बेलेकर, श्री महेन्द्र पटेल तथा श्री सीताराम साहू द्वारा आवश्यक व्यवस्था की गई।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!