घर से स्कूल जाने निकली नाबालिग बालिका को बाईक पर लिफ्ट देने के बहाने बैठाकर ले गया सुनसान जगह और करने लगा छेड़छाड़, आरोपी के चंगुल से छूटकर बालिका पहूंची स्कूल, परिजनों को बतायी घटना, आरोपी हुआ गिरफ्तार….जाने पूरा मामला……
November 12, 2021थाना बागबहार में आरोपी के विरूद्ध धारा 363, 354 भा.द.वि. 8 पॉक्सो एक्ट का अपराध पंजीबद्ध
समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो,
जशपुर. प्रकरण के संबंध में पुलिस ने बताया कि थाना बागबहार क्षेत्र की रहने वाली पीड़िता दिनांक 08.10.2021 के प्रातः 09 बजे अपने घर से पैदल स्कूल जाने के लिये निकली थी जो गांव के सामुदायिक भवन के पास पहुंची थी उसी दौरान हीरा साय पीछे से अपने मोटर सायकल से पीड़िता के पास आया और पीड़िता को स्कूल छोड़ना बोलकर मोटर सायकल में बैठाकर अपहरण कर कुछ दूर में सुनसान जगह पर ले जाकर बेईज्जत करने की नियत से पीड़िता को छेड़छाड़ करने लगा। पीड़िता द्वारा आरोपी हीरासाय का मंशा को समझकर उसका हाथ छुड़ाकर स्कूल आकर घटना के संबंध में स्कूल के प्राचार्य एवं अपने परिजनों को बताई। पीड़िता की रिपोर्ट पर थाना बागबहार में धारा 363, 354 भा.द.वि. के अन्तर्गत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आरोपी घटना कारित कर अपने निवास से फरार हो गया था।
प्रकरण की विवेचना दौरान आरोपी के चिकनीपानी में होने की सूचना मिलने पर थाना बागबहार स्टॉफ द्वारा तत्परतापूर्वक कार्यवाही कर तत्काल चिकनीपानी पहुंचकर घेराबंदी कर आरोपी को हिरासत में लिया गया, एवं पूछताछ पश्चात् घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल को जप्त किया गया। मामले में आरोपी हीरासाय राम उम्र 45 वर्ष निवासी ग्राम चिकनीपानी थाना बागबहार के विरूद्ध अपराध सबूत पाये जाने से उसे दिनांक 11.11.2021 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।
प्रकरण की विवेचना एवं आरोपी को गिरफ्तार करने में निरीक्षक जे.आर. कुर्रे, आर. 587 संतु राम यादव, आर. 668 कमलेश्वर पैंकरा, आर. 344 विरेन्द्र यादव की महत्वपूर्ण भूमिका रही।