जशपुर कलेक्टर द्वारा आमजनों की समस्या का त्वरित निराकरण हेतु पहुँचाया जा रहा राहत

Advertisements
Advertisements

डॉ संतोष प्रत्येक सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पत्थलगांव में मोतियाबिंद मरीजों का करेंगे ऑपरेशन

बगीचा नगर के मुक्तिधाम पहुँच मार्ग में हो रहे अवैध कब्जे को प्रशासन द्वारा हटाया गया

नाबालिक बालिका को अम्बिकापुर के वैद्विक मदांत विशेष (बालिका) गृह में सकुशल कराया गया संरक्षित

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

कलेक्टर डॉ रवि मित्तल द्वारा जिले के विकास एवं  आमजनों की समस्या का निराकरण हेतु निरंतर प्रयासरत है। साथ ही जिले के दूरस्थ क्षेत्रो से अपनी समस्याओं के समाधान हेतु जिला कार्यालय आने वाले ग्रामीणों के शिकायतों का त्वरित निराकरण कर उन्हें राहत पहुँचा रहे है।

कलेक्टर द्वारा विभिन्न विभागों को दिए निर्देशो एवं विभागों में लंबित प्रकरण को समय सीमा में दर्ज कर सतत निगरानी की जा रही है। जिससे प्रकरण समय सीमा में निराकृत हो रहे है एवं आमजन लाभांवित हो रहे है। इसी कड़ी में जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार हेतु कलेक्टर डॉ मित्तल द्वारा जिले में फिक्स्ड डे सर्विस के तहत  निजी  नेत्र चिकित्सक या चिकित्सा दल से अनुबंध कर योजनांतर्गत पंजीकृत शासकीय चिकित्सालयों में मोतियाबिंद आपरेशन की सेवा उपलब्ध कराने के निर्देश स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को दिए थे।

इस हेतु सीएमएचओ जशपुर द्वारा अम्बिकापुर मेडिकल कॉलेज के सह प्राध्यापक नेत्र रोग विभाग डॉ संतोष एक्का के साथ जिले में अपनी सेवा देने हेतु समन्वय किया गया है। डॉ संतोष  प्रत्येक सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पत्थलगांव में आकर मोतियाबिंद मरीजों का ऑपरेशन कर मरीजों को स्वास्थ्य लाभ पहुचाएंगे।इसी प्रकार महिला एवं बाल विकास अंतर्गत  संचालित जशपुर के खुला आश्रय गृह (बालिका) में देखरेख एवं संरक्षण योग्य नाबालिक  कुमारी कजरी बाई उम्र लगभग 14 वर्ष को  अस्थाई रूप से संरक्षित किया गया था।

कलेक्टर डॉ मित्तल  ने अधिकारियों को बालिका का पूरा ख्याल रखने एवं उसे आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराकर उचित संस्था में संरक्षित किए जाने के निर्देश दिए गए थे। जिसके परिपेक्ष्य में विभाग द्वारा सम्बंधित बालिका का आधार कार्ड, दिव्यांग प्रमाण पत्र बनवाकर उसे अम्बिकापुर के वैद्विक मदांत विशेष (बालिका) गृह में सकुशल संरक्षित कराया गया है।

साथ ही  बगीचा नगर पंचायत के मुक्ति धाम जाने के रास्ते मे किए गए अवैध कब्जे को हटवाने के संबंध में प्राप्त प्रकरण को कलेक्टर द्वारा संवेदनशीलता से लेते हुए संबंधित अधिकारियों  को तत्काल जांच कर कब्जा हटवाने के निर्देश दिए गए थे। जिसके परिपालन में नगर पंचायत  बगीचा द्वारा मुक्ति धाम हेतु जाने वाले रास्ते में हुए अवैध कब्जे को हटाकर आमजनों को राहत पहुँचाया है।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!