प्रधानमंत्री टी बी मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत 30 टी बी मरीजों को 6 माह तक के लिए गोद ले कर बने निश्चय मित्र, 6 माह का पौषण आहार किया गया प्रदान

प्रधानमंत्री टी बी मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत 30 टी बी मरीजों को 6 माह तक के लिए गोद ले कर बने निश्चय मित्र, 6 माह का पौषण आहार किया गया प्रदान

February 6, 2023 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, रायपुर

जिला स्वास्थ्य समिति रायपुर के तत्वाधान में, “प्रधानमंत्री टी बी मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत”मुख्य चिकित्सा एवम स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मिथिलेश चौधरी के मार्गदर्शन में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय के सभाकक्ष में , प्रमोद दुबे सभापति नगर निगम, की उपस्थिति में इंद्रजीत सिंह गहलोत एल्डरमैन पार्षद नगर निगम रायपुर के द्वारा 30 टी बी मरीजों को 6 माह तक के लिए गोद ले कर (निश्चय मित्र) बनकर 6 माह का पौषण आहार प्रदान किया गया।

इस अवसर पर युवक कांग्रेस से लोकेश वशिष्ट जी भी उपस्थित रहे। जिला क्षय उन्मूलन अधिकारी डॉक्टर अविनाश चतुर्वेदी ने बताया कि प्रति मरीज प्रति माह 500रूपए के हिसाब से 6 माह के लिए 3000 रूपए प्रति मरीज का खर्च आता है।

इस प्रकार 30मरीजों के लिए पौषण आहार प्रदान कर इंद्रजीत सिंह गहलोत एल्डरमैन पार्षद द्वारा अच्छा संदेश दिया है। इस अभियान के अंतर्गत मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मिथिलेश चौधरी महोदय द्वारा जनसमुदाय से टी बी मरीजों को पोषण आहार प्रदान करने के लिए आह्वान किया गया था।

ऐसे सहयोगी को निश्चय मित्र के नाम से संबोधित किया जाता है। आम जनता या किसी संस्था के लोग भी निश्चय मित्र बनना चाहे तो कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से संपर्क कर सकते हैं एवं टीबी उपचारित मरीजों को  गोद ले सकते हैं।