थाना उरगा एंव सायबर टीम कोरबा की संयुक्त कार्यवाही : एक आरोपी से कुल 3 किलो 800 ग्राम गांजा कीमत 38,000/- रूपये का जप्त, एनडीपीएस एक्ट में कार्यवाही कर भेजा गया न्यायिक रिमांड पर !

थाना उरगा एंव सायबर टीम कोरबा की संयुक्त कार्यवाही : एक आरोपी से कुल 3 किलो 800 ग्राम गांजा कीमत 38,000/- रूपये का जप्त, एनडीपीएस एक्ट में कार्यवाही कर भेजा गया न्यायिक रिमांड पर !

February 7, 2023 Off By Samdarshi News

थाना उरगा एंव सायबर टीम कोरबा पुलिस की नारकोटिक्स ड्रग्स एंव अवैध नशे के खिलाफ लगातार अभियान जारी

आरोपी आकाश राउत पिता जुगल राउत निवासी ग्राम बुन्द्राबनपुर थाना गोदिया जिला कानाल उडीसा, के विरुद्ध  थाना उरगा में अपराध क्रमांक 43 / 23 धारा 20 बी एनडीपीएस एक्ट पंजीबद्ध

समदर्शी न्यूज ब्यूरो, कोरबा

उरगा : पुलिस अधीक्षक कोरबा यु. उदय किरण (भा.पु.से.) के निर्देशन एंव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरबा अभिषेक वर्मा (रा.पु.से.), नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा (रा.पु.से.) विश्व दीपक त्रिपाठी कोरबा के मार्गदर्शन पर थाना उरगा क्षेत्र में अवैध नशे पर कार्यवाही करने के निर्देश पर निरीक्षक सनत सोनवानी थाना प्रभारी उरगा के नेतृत्व में लगातार पेट्रोलिंग कर कार्यवाही की जा रहीं है।

इसी तारतम्य में सायबर टीम कोरबा एंव उरगा पुलिस के द्वारा दिनांक 06 फरवरी 2023 को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुआ कि एक व्यक्ति अवैध रूप से गांजा रखकर ग्राम मड़वारानी बस स्टैण्ड में बिकी करने ग्राहक का इंतजार कर रहा है। मुखबीर की इस सूचना पर तत्काल टीम गठित कर मड़वारानी की ओर टीम रेड कार्यवाही के लिये रवाना हुये, ग्राम मड़वारानी बस स्टैण्ड में संयुक्त टीम के द्वारा घेराबंदी किया गया। एक व्यक्ति के पास नीले रंग के बैग में मादक पदार्थ गांजा था, जिसका कुल वजन 3 किलो 800 ग्राम, कीमत 38000/- रूपये है।

पकड़े गये आरोपी – आकाश राउत पिता जुगल राउत निवासी ग्राम बुन्द्राबनपुर, थाना गोदिया, जिला ढेकानाल,- उडीसा के विरूद्ध थाना उरगा में अपराध क्रमांक 43 / 23 धारा 20 बी एनडीपीएस एक्ट की कार्यवाही कर गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रिमांड पर भेजा गया है।

इस प्रकरण की कार्यवाही में थाना प्रभारी उरगा निरीक्षक सनत सोनवानी, सायबर प्रभारी निरीक्षक मनीष नागर, निरीक्षक बसंत साहु, हायक निरीक्षक संतराम सिन्हा, हायक निरीक्षक अजय सिंह, प्रधान आरक्षक चक्रधर राठौर, आरक्षक नितेश तिवारी, आरक्षक निलेश दिनकर, आरक्षक शिव कुमार चौहान, आरक्षक प्रदीप राठौर आरक्षक राजकुमार साहु, आरक्षक कौशल महिलांगे, आरक्षक विकास कोशले, आरक्षक विपिन बिहारी नायक, आरक्षक विरेन्द्र पटेल, आरक्षक सुशील यादव, आरक्षक रवि चौबे की महत्वपूर्ण भूमिका रही।