अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य पर छात्र सम्मेलन का किया गया आयोजन

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य पर छात्र सम्मेलन का किया गया आयोजन

February 7, 2023 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

विश्व के सबसे बड़े छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य पर पूरे भारत भर के जिला केंद्रों में छात्र सम्मेलन का आयोजन संपन्न हो रहा है इसी के तहत अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जशपुर जिले में छात्र सम्मेलन छात्र गर्जना का आयोजन किया गया जिसमें पूरे जिले भर से हजार से अधिक विद्यार्थीयों ने इस सम्मेलन में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और मां भारती और ABVP (अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद) का ध्वज लहरा कर पूरे जशपुर नगर को शोभायमान किया यह आयोजन सर्वप्रथम वनवासी कल्याण आश्रम में उद्घाटन कार्यक्रम के साथ प्रारंभ हुआ।

नगर में शोभा यात्रा निकाली गई तदुपरांत नगर के मध्य स्थित मां काली मां भगवती मंदिर के समक्ष खुला मंच के माध्यम से विद्यार्थियों को संबोधित किया गया इस अवसर पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय मंत्री डॉ. वीरेंद्र सोलंकी ने जशपुर जैसे जनजातीय क्षेत्रों में विद्यार्थियों में गुणवत्ता शिक्षा स्तर विकास और छात्राओं को सारे गतिविधियों कार्यों में प्रत्यक्ष सहभागिता कैसे निर्मित हो किस प्रकार से उनके अंदर नेतृत्व क्षमता बढ़े इस विषय पर अपना उद्बोधन रखा।

इस कार्यक्रम में उपस्थित अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद छत्तीसगढ़ प्रांत के प्रांत मंत्री मनोज वैष्णव ने जशपुर के क्षेत्र में चल रही समस्याओं की ओर विद्यार्थियों का ध्यान आकर्षित किया किस प्रकार से उस समस्याओं का हमें पुरजोर विरोध करना चाहिए और उसके समाधान तक पहुंचने का सार्थक प्रयास करना चाहिए और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद किस प्रकार से इन कार्यों के उचित परिणाम हेतु प्रयास करती है इस विषय पर उनके द्वारा उद्बोधन विद्यार्थियों को प्राप्त हुआ।

इस आयोजन में विद्यार्थियों से संबंधित विषयों पर खुलकर चर्चा हुई परिषद के वक्ताओं द्वारा उद्बोधनों के माध्यम से मार्गदर्शन प्राप्त हुआ।

इस आयोजन में मुख्य रूप से विभाग संगठन मंत्री दीपक गुप्ता, विभाग संयोजक गगन यादव, जिला संयोजक वीरेंद्र यादव, जशपुर जिला विद्यार्थी विस्तारक रामेश्वरी कश्यप, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य तुलेश नायक, कुमारी इंदु सिंह, रोहित साव कुनकुरी इकाई नगर मंत्री सागर गहरवार, पत्थलगांव इकाई नगर मंत्री आदित्य मिश्रा, बगीचा इकाई नगर मंत्री कृतार्थ वर्मा काशीनाथ नायक, गौरव यादव, ओम गुप्ता, देव्रत चक्रेश, संजय गोपाल पंकज यादव, अमन गुप्ता, कुमारी रीना पैंकरा, कुमारी खुशबू भगत, कुमारी सुकांति सिंह, कुमारी द्रोपति यादव, सुजय दत्ता, विशाल गुप्ता, अनीश भसोड, दिनेश यादव, अर्जून गिरी, रेखा यादव, पुष्पा यादव, रिंकी, विनीता यादव, भूपेंद्र पांडे, कान्हा सिंह राजपूत, प्रिंस सिन्हा, निलेश सिदार, अकास टांडे, अकास सक्सेना, अनुराग टांडे, अविनाश शर्मा, प्रिंस सिन्हा, अनिकेत तिवारी, हर्ष पटेल, विमल खुटे, आशीष भारद्वाज, रमेश सिदार सहित सभी अन्य कार्यकर्ता एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।