दिव्यांग अमरिका को मिला निःशक्तजन राशन कार्ड : जनचौपाल में कलेक्टर ने सुनी लोगों की समस्याएं

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, अम्बिकापुर

कलेक्टर कुन्दन कुमार ने मंगलवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित जनचौपाल में दिव्यांग अमरिका को निःशक्तजन राशन कार्ड प्रदान किया। अमरिका ने जनचौपाल में राशन कार्ड की मांग लेकर आवेदन दिया था। कलेक्टर श्री कुन्दन कुमार ने लोगों की समस्याएं सुनी व उनके आवेदन पर त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए। जनचौपाल में मिले 65 आवेदनों का गुणवत्तापूर्ण निराकरण के भी  निर्देश दिए गए।

अम्बिकापुर जनपद के ग्राम करेया निवासी 19 वर्षीय अमरिका जन्म से ही दोनों पैर से दिव्यांग है। चलने फिरने में असमर्थ है। राशन कार्ड नहीं होने से कई शासकीय योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा था। ग्राम बेलखरिखा निवासी श्रीमती सनकुंवर ने पति व परिवार के अन्य सदस्यों द्वारा झगड़ा करने व घर से निकाल दिए जाने की समस्या बताते हुए दैनिक खर्च के लिए राशि व्यवस्था की मांग की।

कलेक्टर ने महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए। परिवार पेंशन आदेश की मिली कॉपी- जनचौपाल में श्रीमती उषा चंद्राकर को परिवार पेंशन आदेश की कॉपी प्रदान किया गया। श्रीमती उषा चंद्राकर के पति स्व रामाधार चंद्राकर तहसील कार्यालय अम्बिकापुर में सहायक ग्रेड-01 के पद पर पदस्थ थे जिनका कुछ माह पूर्व गंभीर बीमारी के कारण देहांत हो गया था।

इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत श्री विश्वदीप, नगर निगम आयुक्त सुश्री प्रतिष्ठा ममगई, वन मंडलाधिकारी श्री पंकज कमल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विवेक शुक्ला सहित एसडीएम, तहसीलदार, जनपद सीईओ एवं विभिन्न विभाग के जिला अधिकारी उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!