राज्य स्तरीय भाषण एवं इलेक्शन क्विज प्रतियोगिता सम्पन्न, लोकतंत्र की मजबूती के लिए मतदाताओं को जागरूक होना जरूरी- कलेक्टर

राज्य स्तरीय भाषण एवं इलेक्शन क्विज प्रतियोगिता सम्पन्न, लोकतंत्र की मजबूती के लिए मतदाताओं को जागरूक होना जरूरी- कलेक्टर

February 7, 2023 Off By Samdarshi News

भाषण में दुर्ग एवं क्विज में रायपुर संभाग ने मारी बाजी

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, अम्बिकापुर

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ द्वारा राज्य स्तरीय भाषण एवं इलेक्शन क्विज प्रतियोगिता का आयोजन मंगलवार को पीजी कॉलेज ऑडिटोरियम में की गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कलेक्टर श्री कुंदन कुमार एवं विशिष्ट अतिथि सीईओ जिला पंचायत श्री विश्वदीप शामिल हुए। भाषण प्रतियोगिता में दुर्ग संभाग एवं क्विज प्रतियोगिता में रायपुर संभाग ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार निर्वाचन पर आधारित भाषण एवं इलेक्शन क्विज प्रतियोगिता का आयोजन 4 चरणों में किया गया है। भाषण प्रतियोगिता “लोकतंत्र के सशक्तिकरण में युवाओं की भूमिका“ विषय पर आधारित थी। भाषण प्रतियोगिता के लिए प्रत्येक संभाग से 1-1 प्रतिभागी एवं क्विज प्रतियोगिता में प्रत्येक संभाग से टीम के रूप में 2-2 प्रतिभागी शामिल हुए।

भाषण प्रतियोगिता में दुर्ग संभाग अंतर्गत शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय राजनांदगांव की छात्रा कु0 ईश्वरी शर्मा को प्रथम पुरस्कार और सरगुजा संभाग अंतर्गत शासकीय विवेकानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय मनेन्द्रगढ़ के श्री शिवम मिश्रा को द्वितीय पुरस्कार प्रदान किया गया।

इसी तरह इलेक्शन क्विज प्रतियोगिता में रायपुर संभाग अंतर्गत शासकीय नवीन महाविद्यालय चिरको महासमुंद के छात्र श्री उमेंन्द्र कुमार पटेल व शासकीय महाप्रभु वल्लभाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय महासमुंद की छात्रा कु0 वर्षा गजेन्द्र को प्रथम पुरस्कार और बस्तर संभाग अंतर्गत शासकीय गुण्डाधुर स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोण्डागांव के छात्र श्री डुकेश्वर कावड़े व शासकीय नवीन महाविद्यालय विश्रामपुरी की छात्रा कु0 चेतना बघेल को द्वितीय पुरस्कार प्रदान किया गया। विजेताओं को अतिथियों के द्वारा नगद राशि के साथ प्रमाण पत्र, मोमेन्टो एवं शील्ड प्रदान किया गया।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कलेक्टर श्री कुन्दन कुमार ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय द्वारा राज्य स्तरीय भाषण एवं इलेक्शन क्विज प्रतियोगिता का बहुत अच्छा आयोजन किया गया। आयोजन में भाषण प्रतियोगिता व सांस्कृतिक कार्यक्रम की भी सुंदर प्रस्तुति हुई।

उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में मतदाता ही सर्वोपरि है तथा मजबूत लोकतंत्र के लिए मतदाताओं को जागरूक होना जरूरी है। जागरूक मतदाता सही निर्णय लेकर एक बेहतर जनप्रतिनिधि चुन सकता है। उन्होंने कहा कि स्वीप गतिविधियों का मुख्य उद्देश्य फ्री एवं फेयर निर्वाचन के लिए लोगां को जागरूक करना तथा मतदातों को लोकतांत्रिक प्रणाली का सहभागी बनाना है।

उन्होंने कहा कि स्कूल-कॉलेज के विद्यार्थी तथा विभिन्न प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे युवाओं को मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में जोड़ना चाहिए। उन्होंने कहा कि युवा स्वयं लोकतंत्र के सहभागी बने और अपने परिवार के सदस्यों को भी सहभागी बनने प्रेरित करें।

इस अवसर पर संयुक्त निर्वाचन पदाधिकारी श्री विपिन माझी, स्वीप के राज्य नोडल श्री के.आर.आर. सिंह, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री टीसी अग्रवाल, अपर संचालक डॉ एसएस अग्रवाल, स्वीप के सहायक नोडल अधिकारी श्री गिरीश गुप्ता, स्वीप सरगुजा के यूथ आईकन कलाकार श्री संजय सुरीला सहित प्रतिभागी, छात्र एवं युवा उपस्थित थे।