अपूर्ण गौठान करें पूरे, पशुपालकों की संख्या बढ़ायें-कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने ली गोधन न्याय योजना की समीक्षा बैठक

अपूर्ण गौठान करें पूरे, पशुपालकों की संख्या बढ़ायें-कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने ली गोधन न्याय योजना की समीक्षा बैठक

February 7, 2023 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, रायगढ़

कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने गोधन न्याय योजना के क्रियान्वयन की समीक्षा की। उन्होंने जिले में संचालित गौठान, गोबर खरीदी तथा वर्मी कम्पोस्ट निर्माण के बारे में विस्तार से जानकारी ली।

कलेक्टर श्री सिन्हा ने सभी गौठानों में नियमित रूप से खरीदी करने के निर्देश दिए। खरीदी के साथ ही उन्होंने वर्मी कम्पोस्ट के निर्माण पर चर्चा करते हुए वर्मी कम्पोस्ट निर्माण के लिए टांको की संख्या के साथ वर्मी बेड बढ़ाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही नये स्वीकृत गौठान जो अपूर्ण रह गए है उन्हें जल्द पूरा करने के लिए कहा। उन्होंने गौठानों में पानी की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। शहरी गौठानों में गोबर खरीदी की भी उन्होंने समीक्षा की।

उन्होंने कहा कि सभी जगहों पर नियमित रूप से गोबर खरीदी की जाए तथा वर्मी कम्पोस्ट निर्माण के लिए तय की गई समय-सीमा के अनुसार कम्पोस्ट का निर्माण सुनिश्चित करें। उन्होंने वर्मी कम्पोस्ट की बिक्री तथा समूहों को भुगतान के बारे में भी बैठक में जानकारी ली। उन्होंने जो भुगतान लंबित रह गये है, उसे जल्द करवाने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री सिन्हा ने गोबर बेचने वाले पंजीकृत पशुपालकों की संख्या बढ़ाने के लिए भी निर्देशित किया।

इसी के साथ ही कलेक्टर श्री सिन्हा ने गौ-मूत्र खरीदी के विषय में भी जानकारी ली। उन्होंने कहा कि गौ-मूत्र से तैयार कीटनाशी प्रोडक्ट का काफी बेहतर रिजल्ट देखने को मिला है। इसका किसानों के बीच व्यापक प्रचार-प्रसार करें। इसके लिए प्रदर्शनी भी आयोजित की जाए जिससे किसानों को इन उत्पादों के बारे में जानकारी मिले।

बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री अबिनाश मिश्रा, डीएफओ धरमजयगढ़ श्री अभिषेक जोगावत, डीएफओ रायगढ़ सुश्री स्टायलो मण्डावी सहित सभी सीईओ जनपद पंचायत व कृषि, सहकारिता व अपेक्स बैंक के अधिकारी उपस्थित रहे।