पालीक्लीनिक रामभांठा में शुरू हुई विशेषज्ञ चिकित्सकों की स्वास्थ्य सेवाएं

पालीक्लीनिक रामभांठा में शुरू हुई विशेषज्ञ चिकित्सकों की स्वास्थ्य सेवाएं

February 7, 2023 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, रायगढ़

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.मधुलिका सिंह ठाकुर के मार्गदर्शन में एवं जिला कार्यक्रम प्रबंधक एन.एच.एम.सुश्री रंजना पैंकरा के सहयोग से पॉली क्लीनिक रामभांठा रायगढ़ में 7 फरवरी से पुन: विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा चिकित्सा सेवा शुरू हो गई है।

आज नेत्र विशेषज्ञ के द्वारा पॉली क्लीनिक में कुल 47 आंख के मरीजों को विशेेष चिकित्सा सेवा का लाभ प्रदान किया गया। जिसमें से कॉटरेक्ट ऑपरेशन के 11, दृष्टिदोष से पीडि़त-16, आंख से संबंधित अन्य बीमारी की जांच हेतु 20 मरीज लाभांन्वित हुये।

इस अवसर पर श्री पी.डी.बस्तिया, शहरी कार्यक्रम प्रबंधक, एन.यू.एच.एम. एवं डॉ.काकोली पटनायक, प्रभारी चिकित्साधिकारी उपस्थित थे। इसी तारतम्य में रायगढ़ शासकीय मेडिकल कॉलेज से शहरी पॉली क्लीनिक रामभांठा में स्त्री रोग विशेषज्ञ, मेडिसीन विशेषज्ञ, हड्डी रोग विशेषज्ञ, आंख, नाक, गला के विशेषज्ञ एवं सर्जरी विशेषज्ञ भी शेड्यूल/रोस्टर अनुसार पूर्वान्ह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक उपस्थित रहेंगें, जिससे जनसामान्य विशेषज्ञ चिकित्सा सेवा का लाभ ले पायेगें।