अवैध रूप से कच्ची महुआ शराब रखकर बिक्री करने वाला आरोपी हुआ गिरफ्तार, आरोपी के कब्जे से कुल 15 लीटर कच्ची महुआ शराब बरामद, भेजा गया न्यायिक रिमाण्ड पर !

अवैध रूप से कच्ची महुआ शराब रखकर बिक्री करने वाला आरोपी हुआ गिरफ्तार, आरोपी के कब्जे से कुल 15 लीटर कच्ची महुआ शराब बरामद, भेजा गया न्यायिक रिमाण्ड पर !

February 7, 2023 Off By Samdarshi News

थाना-हरदीबाजार, कोरबा में आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 20/2023 धारा 34 (2) आबकारी अधिनियम पंजीबद्ध

नाम पता आरोपी –

विजय कुमार रोहिदास पिता छोटेलाल रोहिदास उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम जोरहाडबरी थाना हरदीबाजार, जिला कोरबा

समदर्शी न्यूज ब्यूरो, कोरबा

हरदीबाजार : पुलिस अधीक्षक कोरबा उदय किरण (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरबा अभिषेक वर्मा (रा.पु.से.), नगर पुलिस अधीक्षक दर्री रोबिनसन गुड़िया (भा.पु.से.) द्वारा अवैध मादक पदार्थों पर प्रभावी कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है। वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना हरदीबाजार क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री करने वालों पर लगातार कार्यवाही की जा रही है।

इसी तारतम्य में आज दिनांक 07 फरवरी 2023 को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम जोरहाडबरी निवासी विजय कुमार रोहिदास ग्राम जोरहाडबरी पुलिया रास्ते के पास अवैध रूप से महुआ शराब रखकर विक्रय कर रहा है। जिसकी सूचना पर हमराह स्टॉफ एवं गवाह को साथ लेकर मौके पर जाकर रेड कार्यवाही करने पर आरोपी विजय कुमार रोहिदास कच्ची महुआ शराब विक्रय करते मिला, जिसके कब्जे से पृथक-पृथक जरीकेन में भरी जुमला 15 लीटर हाथ भट्टी की बनी कच्ची महुआ शराब एवं बिक्री रकम 100/- रूपये को बरामद कर जप्त किया गया।

जिससे आरोपी का कृत्य धारा सदर का अपराध घटित करना पाये जाने से आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 20/2023 धारा 34 (2) आबकारी अधिनियम कायम कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया। इस प्रकरण की कार्यवाही में थाना प्रभारी हरदीबाजार उप निरीक्षक मयंक मिश्रा, हायक उप निरीक्षक विजय सिंह, प्रधान आरक्षक 351 ओमप्रकाश बैस, आरक्षक संजय चन्द्रा, आरक्षक प्रवीण राजवाड़े, आरक्षक कमल कैवर्त, आरक्षक गौकरण श्याम, आरक्षक गौतम पटेल की महत्वपूर्ण भूमिका रही।