जशपुर कलेक्टर द्वारा आमजनों की समस्या का त्वरित निराकरण कर पहुँचाया जा रहा राहत : जमीन का नामांतरण कार्यवाही पूर्ण कर किया गया रिकार्ड दुरुस्ती
February 8, 2023सिप्रियानुस बरला की अवैध कब्जे की शिकायत का पूर्ण जांच करा दिया गया न्यायसंगत निर्णय
समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर
कलेक्टर डॉ रवि मित्तल द्वारा जिले के दूरस्थ क्षेत्रो से अपनी समस्याओं के समाधान हेतु जिला कार्यालय आने वाले ग्रामीणों के शिकायतों का त्वरित निराकरण कर उन्हें राहत पहुँचा रहे है। साथ ही झूठी शिकायत करने वालो की भी शिकायतों का पूर्ण जांच कर न्याय संगत निर्णय से लोगों की गलतफहमी को दूर किया जा रहा है। जिससे आमजनों को संतोष मिल रहा है ।
इसी कड़ी में फरसाबहार विकासखण्ड के ग्राम साजबहार कटंकपानी की रहने वाली सिप्रियानुस बरला द्वारा कलेक्टर जनदर्शन में कलेक्टर के समक्ष अपनी भूमि पर अवैध कब्जा का शिकायत किया गया था।
उन्होंने बताया कि उनकी भूमि खसरा क्रमांक 15 कुल रकबा 0.421 हेक्टेयर पर कुछ सुधीर व अशोक लकड़ा द्वारा कब्जा किया जा रहा है। जबकि उक्त जमीन को उनके परिवार के किसी भी सदस्य द्वारा कभी विक्रय ही नही किया गया है। कलेक्टर डॉ मित्तल ने उक्त प्रकरण की पूर्ण जांच कर आवेदन के निराकरण के निर्देश दिए थे।
सम्बंधित पंचायत के पटवारी द्वारा मौका जांच कर प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया। जिसके अंतर्गत आवेदक के भूमि पर किसी प्रकार का कब्जा होना नही पाया गया है। उक्त जमीन का आवेदिका सिप्रियानुस बरला के दादा सामुवेल द्वारा क्रेता सुधीर व अशोक लकड़ा के पिता अंतोनी को विक्रय किया था। किंतु उस समय राजस्व अभिलेख में नामांतरण नहीं हो पाया था। जिसका वर्तमान में न्यायालय तहसीलदार फरसाबहार द्वारा नामांतरण कर रिकार्ड दुरुस्ती किया गया है।
क्रेता सुधीर व अशोक लकड़ा अपनी खरीदी गई भूमि में ही कब्जा काश्त है। उनके द्वारा सिप्रियानुस बरला के भूमि पर किसी प्रकार का कब्जा नही किया गया है। कलेक्टर के निर्देशन में हल्का पटवारी द्वारा सिप्रियानुस बरला की भूमि का जांच कर न्याय संगत निर्णय से उनकी गलतफहमी को दूर किया, साथ ही क्रेता सुधीर व अशोक लकड़ा के भूमि का रिकार्ड दुरुस्ती कराकर उन्हें राहत पहुँचाया है।