भाजपा प्रदेश सहप्रभारी नितिन नबीन ने ली सहकारिता, पंचायत, नगरीय निकाय एवं विधि प्रकोष्ठ की बैठक

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, रायपुर

भाजपा सह प्रभारी नितिन नवीन ने आज भाजपा प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में सहकारिता प्रकोष्ठ, पंचायत प्रकोष्ठ, नगरीय निकाय प्रकोष्ठ, विधि प्रकोष्ठ सहित “मोर आवास-मोर अधिकार” अभियान के जिला संयोजकों की अलग-अलग बैठकें लीं।

दिन भर चली बैठकों में भाजपा सह प्रभारी नितिन नबीन ने प्रकोष्ठों द्वारा किये जा रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए फीडबैक लिए एवं संगठनात्मक दिशा निर्देश दिया। इस दौरान प्रदेश महामंत्री विजय शर्मा एवं ओपी चैधरी उपस्थित रहें।

सहकारिता प्रकोष्ठ के कार्यों की समीक्षा के दौरान उन्होंने सहकारिता संबंधित खेती किसानी के क्षेत्र में प्रदेश सरकार द्वारा चल रही गड़बडियों को जनता के बीच ला कर उजागर करने दिशा निर्देश दिये तथा सहकारी समितियों में नियम विरूध्द बैठे प्राधिकृत अधिकारियों की कारगुजारी जनता के सामने लाने को कहा व भंग समिति को गठित करने के लिए आंदोलन किए जाने की रणनीति बनाई गई। इसी तरह नगरीय निकाय प्रकोष्ठ के प्रदेश भर से आए पदाधिकारियों को निकायों में संपत्तिकर बढ़ोतरी आदि विषयों पर फोकस करने कहा गया ।

बैठक में मोर आवास-मोर अधिकार के सभी जिला संयोजक से उनके पंचायत स्तर तक डाटा मंगवा कर कार्य करने और वृहद रूप से बड़ा आंदोलन खड़ा करने को लेकर रणनीति बनाई गई।

इस दौरान सभी प्रकोष्ठों को निर्देशित किया गया कि जरूरत पड़ने पर विधि प्रकोष्ठ से सलाह लेकर कानून सम्मत कार्यवाही करें एवं प्रदेश की कांग्रेस सरकार के खिलाफ न्यायालय में वाद दायर करे। इस मौके पर प्रमुख रूप से  देवजीभाई पटेल, अशोक बजाज,   पवन साहू, जेपी चंद्रवंशी, शशिकांत द्विवेदी, प्यारेलाल बेलचंदन, लाभचंद बाफना, अमित मैसेरी, जितेंद्र सुराणा सहित सभी प्रकोष्ठों के प्रदेश संयोजक मौजूद रहे।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!