तीन दिवसीय चित्रकोट महोत्सव का आयोजन 14 फरवरी से, कलेक्टर ने की तैयारियों की समीक्षा

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जगदलपुर

प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी लोक सांस्कृतिक रंगों और विभिन्न खेलकूद से सराबोर तीन दिवसीय चित्रकोट महोत्सव का भव्य आयोजन 14 से 16 फरवरी तक किया जाएगा। कलेक्टर श्री चंदन कुमार ने बुधवार को जिला कार्यालय के आस्था सभाकक्ष में आयोजित बैठक में महोत्सव के तैयारियों की समीक्षा करते हुए इसके आयोजन हेतु दिए गए दायित्वों के भलीभांति निर्वहन के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया।

उन्होंने महोत्सव के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ ही खेलकूद में शामिल होने वाले प्रतिभागियों के ठहरने, महोत्सव स्थल की सुरक्षा, साफ-सफाई एवं पर्याप्त रोशनी, ग्रामीणों के लिए पेयजल आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री प्रकाश सर्वे, अपर कलेक्टर श्री हरेश मंडावी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निवेदिता पॉल सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!