ग्रामीण युवाओं, महिलाओं और जरूरतमंदों के लिए रीपा स्थापना से रोजगार अवसर में होगी वृद्धि
February 9, 2023रीपा के कार्य को शीघ्र पूर्ण करने तथा आजीविका संवर्धन संबंधी विभिन्न कार्य कराने के निर्देश
राज्य स्तरीय अधिकारियों ने सेरीखेडी, लखौली और जवईबांधा का किया निरीक्षण
समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, रायपुर
धरसींवा विकासखंड के मल्टीएक्टिविटि सेंटर सेरीखेड़ी सहित लखौली और जवईबांधा में बन रहे ग्रामीण औद्योगिक पार्क का आज राज्य स्तरीय अधिकारियों ने निरीक्षण किया। सेरीखेड़ी सेंटर के निरीक्षण दौरान स्व- सहायता समूह की दीदीयों से चर्चा की। सेंटर में अगरबत्ती, साबुन, गमले, चप्पल, एलईडी बल्ब आदि निर्माण के लिए कच्चे माल की आपूर्ति तथा कार्यों की प्रक्रिया से अवगत हुए। सरकार सुराजी गांव के सपने को योजना के माध्यम से पूरा करने सरकार दृढ़ संकल्पित है।
राज्य शासन की महत्वाकांक्षी योजना ग्रामीण औद्योगिक पार्क (रीपा) अंर्तगत रायपुर जिला में प्रगतिरत कार्यों का आज राज्य स्तरीय अधिकारियों संयुक्त सचिव, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग डॉ. गौरव कुमार सिंह, मिशन संचालक, राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन श्री अवनीश शरण और नोडल अधिकारी, गोधन न्याय योजना डॉ.अय्याज फकीर भाई तंबोली ने निरीक्षण किया। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री आकाश छिकारा सहित संबंधित कार्मचारी अधिकारी भी उपस्थित थे।
ग्रामीण युवाओं, महिलाओं और जरूरतमंदों के लिए रीपा स्थापना से रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। इसकी स्थापना से बाहर जाने की आवश्यकता भी नहीं होगी। आरंग विकासखंड के ग्राम पंचायत लखौली में रीपा के निरीक्षण के दौरान रीपा के कार्य को शीघ्र पूर्ण कराने तथा सभी वर्गों को योजना से जोडकर आजीविका संवर्धन संबंधी विभिन्न कार्य कराने के निर्देश दिये। गांव को स्वतंत्र बनाने, ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत तथा युवा एवं महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने में ग्रामीण औद्योगिक पार्क अपनी महती भूमिका निभाएंगे। रीपा की सभी गतिविधियों को जल्द से जल्द प्रारंभ करते हुए उत्पादित सामाग्रियों की पर्याप्त मार्केटिंग तथा व्यापक प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिये गये ताकि ग्रामीणों को लाभ प्राप्त हों ।
इसी तरह अभनपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत जवईबांधा में स्व-सहायता समूहों एवं समुदाय के लोगों से चर्चा की। ग्रामीणों द्वारा बनाए गए विभिन्न उत्पादों के निर्माण, प्रसंस्करण और बिक्री के लिए उचित माध्यम नहीं मिल पाता था। ग्रामीण क्षेत्रों में ग्रामीण औद्योगिक पार्क स्थापित होने से अब उत्पादों की बिक्री के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। स्थानीय स्तर पर संग्रहण, उत्पादन, प्रसंस्करण व विपणन की व्यवस्था की जा सके। युवाओं को उद्यम नवाचार से जोड़ने, गांव के पढ़े-लिखे युवा जो गांव में रहकर कुछ प्रारंभ करना चाहते हैं, उन्हें दिशा देना और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करना रीपा का प्राथमिक उद्देश्य है। इस दौरान उन्होंने गौठान, बाड़ी, चारागाह, मछली पालन एवं अन्य गतिविधि का निरीक्षण भी किया।