साहित्य, संगीत एवम दर्शन पर रोजगार व व्यक्तित्व विकास विषय पर शासकीय महाविद्यालय बगीचा में तीन दिवसीय राष्ट्रीय शोध संगोष्ठी कार्यक्रम संपन्न

साहित्य, संगीत एवम दर्शन पर रोजगार व व्यक्तित्व विकास विषय पर शासकीय महाविद्यालय बगीचा में तीन दिवसीय राष्ट्रीय शोध संगोष्ठी कार्यक्रम संपन्न

February 9, 2023 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर/बगीचा

जिले के बगीचा विकासखंड में स्थित शासकीय संत रामेश्वर गहिरा गुरु जी महाविद्यालय में उच्च शिक्षा विभाग एवं संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय सरगुजा अंबिकापुर के सानिध्य में महाविद्यालय IQAC ( आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ट) द्वारा साहित्य, संगीत एवम दर्शन पर रोजगार व व्यक्तित्व विकास विषय पर तीन दिवसीय राष्ट्रीय शोध संगोष्टी का कार्यक्रम 06 फरवरी से 08 फरवरी 2023 तक आयोजित किया गया था।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ सी डी बाखला अध्यक्ष नगर पंचायत बगीचा रहे । व्याख्यान के लिए देश के कई राज्यों से आये वरिष्ठ शिक्षाविद सम्मिलित हुए जिनमे कोल्हान विश्वविद्यालय रांची के दर्शन विभाग के प्रमुख डॉ पास्कल बेक, पुणे यूनिवर्सिटी से डॉ भावना श्रीवास्तव, जबलपुर विश्वविद्यालय से डॉ महेश जायसवाल, स्व. नंद कुमार पटेल विश्वविद्यालय रायगढ़ से पी किंडो, संस्कृत महाविद्यालय सामरबार के प्राचार्य डॉ वी एम दुबे रहे ।

कार्यक्रम के प्रारम्भ में प्रभारी प्राचार्य शरद कुमार नेताम ने सभी अतिथियों, रिसोर्स पर्सन, शोधार्थियों, छात्र-छात्राओं, समस्त शैक्षणिक/ अशैक्षणिक स्टाफ के प्रति आभार व्यक्त किया तथा कार्यक्रम को महाविद्यालय के विकास तथा बच्चों के बौद्धिक विकास के लिये बहुत बड़ा कदम बताया साथ ही क्षेत्र के लिये उपलब्धि बताया |

मुख्य अतिथि डॉ सी डी बाखला द्वारा राष्ट्रीय शोध संगोष्टी को क्षेत्र के विकास एवम बच्चों के लिये बहुत बड़ी उपलब्धि बताया साथ इस प्रकार का कार्यक्रम को समय का जरूरत बताया । डॉ पास्कल बेक जी द्वारा सरल तरीके से दर्शन शास्त्र को संगीत एवम उदाहरण के माध्यम से समझाया । डॉ भावना श्रीवास्तव ने गाना के माध्यम से संगीत दर्शन को समझाया एवम रोजगार का अवसर के बारे में बताया ।

डॉ पी किंडो जी ने छात्र-छात्राओं को पढ़ाई में अपना ध्यान रखने तथा किसी को आदर्श बनाए रखने के लिये प्रोत्साहित किया । STAR सवाल ने अपने बांसुरी के धुन से सभी को मंत्र मुग्ध कर दिया तथा संगीत, सहित्य, दर्शन को समझाया।

भूतपूर्व छात्रा संघ के सचिव सुश्री शालिनी गुप्ता द्वारा कार्यक्रम के अभूतपूर्व बताते हुए महाविद्यालय के विकास में मील का पत्थर बताया साथ ही महाविद्यालय के विकास में सभी प्रकार का सहयोग भूतपूर्व छात्र संघ द्वारा किये जाने के लिये कहा । कार्यक्रम का मंच संचालन डॉ. रश्मि प्रिया टोप्पो, सुश्री आस्था तिर्की जी द्वारा किया गया ।

आभार व्यक्त डॉ राजीव रंजन तिग्गा द्वारा किया और कार्यक्रम के शुरुआत से लेकर अंत के कार्य के बारे विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुये सभी के प्रति आभार व्यक्त किया ।

प्रवीण मिंज, सुश्री करुणा खलखो, गीतांजली शर्मा का योगदान सराहनीय रहा जिन्होंने पूरे कार्यक्रम के दौरान अनुशासन एवम प्रबंधन को सुचारू से संचालन में पूर्ण रूप सहयोग दिया। कार्यक्रम को सफल बनाने में संजीव कुशवाहा, सुश्री गजाला रशीद, पूजा सिंह, पूनम मानिकपुरी, आमना खातुन, आशियाना परवीन, सुरेंद्र पैकरा, सुशील भगत, सचिन किंडो, ललिता बाई की योगदान सराहनीय रहा ।