जिला बाल कल्याण समिति व शिक्षा विभाग की पहल से 3 बेघर बेसहारा बच्चो को मिला संरक्षण

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, कोरबा

शिक्षा विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार 3 बेघर बच्चे रजगामार क्षेत्र के डुमरडीह मे मिले थे उन्हें जिला शिक्षा अधिकारी और जिला बाल संरक्षण इकाई महिला एवं बाल विकास विभाग से समन्वय कर सहायता पहुंचाई गई।  

सूचना के आधार पर शिक्षा विभाग, जिला बाल संरक्षण इकाई महिला एवं बाल विकास विभाग, वल्र्डविजन संस्था, खुला आश्रय गृह संस्था द्वारा तत्काल तीनो बच्चो को देखरेख एवं संरक्षण प्रदान किये जाने हेतु क्षेत्र से रेस्क्यू कर बालक कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत किया गया।

बालक कल्याण समिति द्वारा बच्चो के देखरेख एवं संरक्षण व सर्वोत्तम हित को ध्यान में रखते हुए 02 बालक को खुला आश्रय गृह बालक तथा 01 बालिका को बाल गृह बालिका में संरक्षण प्रदाय किया गया। इन बच्चो को संरक्षण प्रदान करते हुए उनको शिक्षा व अन्य सारी व्यवस्था उपलब्ध करायी जाएगी।

इन बच्चो की सहायता करने मे मुख्य रूप से जिला शिक्षा अधिकारी श्री बी पी भारद्वाज, बालक कल्याण समिति के अध्यक्ष श्री मनीष शर्मा, सदस्य श्रीमती बिता चक्रवर्ती, श्रीमती चंद्रबाला शुक्ला, श्री गोकुलदास श्री पवन शर्मा किशोर न्याय बोर्ड सदस्य श्री रविशंकर खुटे, जिला बाल संरक्षण अधिकारी श्री दया दास महंत, वल्र्डविजन संस्था से जिला समन्वयक अनिल देवांगन, जिला शिक्षा विभाग से परियोजना समन्वयक श्री जावेद अख्तर, खुला आश्रय बालक परियोजना समन्वयक परामर्शदाता श्री बृज कुमार धीरे, सहित जिला बाल संरक्षण इकाई महिला एवं बाल विकास विभाग के अन्य अधिकारियों कर्मचारियों का योगदान रहा।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!