पर्यटन को बढ़ावा देने का प्रयास : मयाली नेचर पार्क में ‘युवा महोत्सव’ का आयोजन 12 फरवरी से, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 13 फ़रवरी को होंगे शामिल !

पर्यटन को बढ़ावा देने का प्रयास : मयाली नेचर पार्क में ‘युवा महोत्सव’ का आयोजन 12 फरवरी से, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 13 फ़रवरी को होंगे शामिल !

February 10, 2023 Off By Samdarshi News

महोत्सव में एडवेंचर स्पॉटस-लैंड, वाटर एंड एयर एक्टीविटीज, सांस्कृतिक प्रोग्राम, गायन-वादन, किसान मेला, प्रदर्शनी, क्राफ्ट, खेलकूद एवं अन्य कार्यक्रम होंगे आयोजित.

समदर्शी न्यूज ब्यूरो, जशपुर

जशपुर : जिला जशपुर में पर्यटन के विकास के उद्देश्य से कुनकुरी विधायक यू. डी. मिंज के मार्गदर्शन में इस बार मयाली नेचर पार्क में आगामी 12 फरवरी से 14 फरवरी तक होने वाले चाइम्स युवा महोत्सव का आयोजन माध्यम एम्पॉवरमेंट ऑफ ट्राईबल एण्ड रूरल ऑर्गनाईजेशन छत्तीसगढ़ द्वारा कराया जा रहा है। इससे पूर्व भी 2019 में युवा महोत्सव का आयोजन किया गया था। कोविड के बाद फिर से इस महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इस महोत्सव में एडवेंचर स्पॉटस-लैंड, वाटर एंड एयर एक्टीविटीज, सांस्कृतिक प्रोग्राम, गायन-वादन, किसान मेला, प्रदर्शनी, क्राफ्ट, खेलकूद एवं अन्य कार्यक्रम होंगे.

इस कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल का भी 13 फरवरी को आना सुनिश्चित हुआ है, इसके अतिरिक्त इसमें अतिथि के रूप में उच्च शिक्षा एवं प्रभारी मंत्री छ.ग. शासन उमेश पटेल,  उपाध्यक्ष जनजातीय सलाहकार परिषद रामपुकार सिंह, विधायक जशपुर विनय भगत, विधायक रायगढ़ प्रकाश नायक,  विधायक बिलाईगढ़ चन्द्रदेव राय, विधायक पाली तानाखार मोहित केरकेट्टा, अध्यक्ष छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल अटल श्रीवास्तव, अध्यक्ष कृषक कल्याण सुरेंद्र शर्मा जी भी शामिल होंगे.

आयोजित युवा महोत्सव में बौद्धिक एवं सृजनात्मक स्पर्धाएं होंगी, जिसमें चित्रकला (जूनियर सीनियर एवं ओपन) मेंहदी (जूनियर सीनियर एवं औपन), तात्कालिक भाषण (सीनियर वर्ग) शामिल होंगे. कृषक प्रशिक्षण दिया जायेगा जिसमें कृषि एवं उद्यानिकी उन्नत विधि से फसल उत्पादन एवं कीट रोग प्रबचन,पोस्ट हार्वेस्ट मैनेजमेंट मार्केटिंग, लघु धान्य मिलेट, पशुपालन – गाय, बकरी, सुकर, कुक्कुट, बत्तख पालन रोग प्रबंधन, आहार प्रबंधन एवं दुग्ध प्रसंस्करण, मत्स्य पालन, मच्छन इंडियन मेजर कार्प, देसी मागुर पालन एवं रोग पहचान, बायो पलैक्स/आर. ए. एस. प्रणली द्वारा उच्च घनत्व मत्स्य पालन प्रशिक्षण दिया जायेगा.

तीन दिवसीय युवा महोत्सव में राजीव युवा मितान प्रशिक्षण, व्यक्तित्व विकास एवं नेतृत्व क्षमता प्रशिक्षण NRLM बिहान समूह रोजगार उन्मुखी प्रशिक्षण एवं संगोष्ठी का आयोजन होगा। जिसमें जशपुर जैव विविधता एवं पर्यटन के अवसर विषय निर्धारित किया गया है.

इसी प्रकार संध्याकालीन कार्यक्रम में एकांकी (शिक्षाप्रद सीनियर एवं ओपन वर्ग), गायन प्रतियोगिता एकल एवं सामूहिक (जूनियर एवं सीनियर वर्ग), वायस ऑफ जशपुर कार्यक्रम होंगे.

एडवेंचर स्पॉटस-लैंड, वाटर एंड एयर एक्टीविटीज 11 फरवरी से 14 फरवरी तक,खेलकूद स्पर्धाओं में तीरंदाजी (सीनियर एवं ओपन वर्ग) आयोजित होंगे.संध्याकालीन कार्यक्रम वायस ऑफ जशपुर फोक गीत संस्कृति पर आधारित नागपुरी स्टार कलाकारों की प्रस्तुतियाँ होंगी.

Advertisements