बाल सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम : स्कूल के छात्र व छात्राओं को कराया गया चौकी कोरबी का भ्रमण, छात्र/छात्रिका को दी गई विभिन्न विषयों में जानकारी

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, कोरबा

दिनांक 18.11.2022 को बाल सुरक्षा सप्ताह के तहत शासकीय हाई स्कूल कोरबी  चौकी कोरबी थाना पसान के छात्र व छात्राओं को चौकी कोरबी आमंत्रित किया गया। जो छात्र एवं छात्राएं शिक्षकगणों के साथ चौकी कोरबी उपस्थित आए।  चौकी परिसर में भ्रमण कराकर चौकी भवन की जानकारी दी गई। साथ ही चौकी भवन के अंदर चौकी प्रभारी कक्ष, मोहर्रिर कक्ष, विवेचक कक्ष, रीडर कक्ष, पुरुष बंदी गृह, महिला बंदी गृह, मालखाना कक्ष का भ्रमण कराकर कक्षों में कार्यरत अधिकारियों कर्मचारियों से परिचय कराते हुए कार्यों की विस्तृत जानकारी दी गई। तथा रिकार्ड के इंद्राज़ के संबंध एवं महिला से प्राप्त शिकायत के निराकरण हेतु बने महिला हेल्प डेक्स की संबंध में बच्चों को जानकारी दिया गया।

साथ पुलिस अधिकारी व कर्मचारी के 24 घंटे डियुटी में तैनात रहने व महिला एवं बच्चों संबंधित अपराध, गुड टच बैड टच, मानव तस्करी, बाल विवाह, पीड़िता क्षतिपूर्ति योजना, नशा के विरुद्ध निजात अभियान के तहत अवैध गांजा, नशीली दवा, नारकोटिक्स / ड्रग्स अवैध नशे के खिलाफ कार्यवाही एवं जागरूकता के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। हमर बेटी हमर मान के संबंध में जानकारी दी गई एवं अभियुक्ति एप की जानकारी देकरऐप को डाउनलोड करने की सलाह दी गई। साथ ही सायबर संबंधी अपराध से बचने हेतु जानकारी दी गयी एवं यातायात के नियमों के बारे में अवगत कराया गया।

पुलिस चौकी कोरबी द्वारा आज दिनांक 18.11.2022 को बाल सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम के अंतर्गत शासकीय हाई स्कूल कोरबी के लगभग 60 से 70 बच्चों को शिक्षक शिक्षिकाओं के उपस्थिति में पुलिस चौकी कोरबी का विजिट कराया गया , विजिट के दौरान थाने के रोज के क्रियाकलापों के संबंध में तथा गुड टच बैड टच, यातायात नियमों  , पॉक्सो एक्ट एवं नशा के दुष्परिणामों व अभिव्यक्ति ऐप का महत्व बताते हुए डाउनलोड के संबंध में  अवगत कराया गया, सभी बच्चे  नशे के विरुद्ध एकजुट होकर आवाज उठाने का संकल्प लिया गया

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!