लोक सेवा आयोग की प्रारंभिक परीक्षा 12 फरवरी को, जशपुर जिले में 7 परीक्षा केन्द्र बनाया गया

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग रायपुर द्वारा आयोजित राज्य सेवा प्रारंभिक 12 फरवरी 2023 को परीक्षा प्रथम पाली पूर्वान्ह 10 बजे से 12 बजे तक एवं द्वितीय पाली अपराह्न 3 बजे से 5 बजे तक आयोजित की गई है।

जिले में उक्त परीक्षा हेतु कुल 07 परीक्षा केन्द्र बनाया गया है। इनमें शास.रा.भ.रा.एन.ई.एस.महाविद्यालय जशपुर, शास. वि.भू. सिंहदेव कन्या महाविद्यालय जशपुर, शासकीय बालक उ.मा.वि. जशपुर, शा.उ.मा.वि. गम्हरिया, शा. मॉडल उ.मा.वि. जशपुर, सरस्वती शिशु मंदिर उ.मा.वि. जशपुर, संत जेवियर उ.मा.वि. शांति भवन जशपुर शामिल है। जिसमें कुल 2970 परीक्षार्थी सम्मिलित होगें।

डॉ. रवि मित्तल ने सभी केन्द्राध्यक्षों को परीक्षा संबंधी आवश्यक निर्देश दिए गए है और परीक्षा की संपूर्ण तैयारी करने के लिए कहा है।

सभी परीक्षार्थियों को परीक्षा केन्द्र में आधा घण्टा पहले उपस्थित होना अनिवार्य होगा। परीक्षा कक्ष में परीक्षार्थी को प्रवेश पत्र के साथ अन्य पहचान पत्र जैसे आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड रखना अनिवार्य होगा।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!