रतलाम रेल मण्डल के कड़छा-बरलई सेक्शन में दोहरीकरण लाइन का कार्य किया जा रहा : नॉनइंटर लोकिंग का कार्य होने के कारण कुछ गाड़ियों का परिचालन प्रभावित 

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, बिलासपुर

पश्चिम रेलवे के रतलाम रेल मण्डल के कड़छा-बरलई सेक्शन में दोहरीकरण लाइन का कार्य किया जा रह है यह कार्य दिनांक 11 फरवरी से 23 मार्च , 2023 तक  किया जा रहा है

इस कार्य के फलस्वरुप दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलने वाली कुछ गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा है, जिसकी जानकारी इस प्रकार है :-

    रद्द होने वाली गाडियां:

  1.  दिनांक 11 से 24 फरवरी, 2023 तक छिंदवाडा से चलने वाली 19344 छिंदवाडा-इंदौर एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
  2. दिनांक 10 से 23 फरवरी, 2023 तक इंदौर से चलने वाली 19343 इंदौर-भंडारकुंड एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

परिवर्तन मार्ग से रवाना होने वाली गाडियां:-

  • दिनांक 16 फरवरी, 2023 को पूरी से चलने वाली 20918 पूरी-इंदौर एक्सप्रेस परिवर्तन मार्ग उज्जैन – फतेहाबाद – इंदौर होकर चलेगी ।
  • दिनांक 21 फरवरी, 2023 को इंदौर से चलने वाली 20917 इंदौर-पूरी एक्सप्रेस परिवर्तन मार्ग इंदौर- फतेहाबाद- उज्जैन होकर चलेगी ।

बीच में समाप्त होने वाली गाडियां:

  • दिनांक 18 से 22 फरवरी, 2023 तक बिलासपुर से चलने वाली 18234 बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस उज्जैन में समाप्त होगी, यह गाड़ी उज्जैन एवं इंदौर के बीच रद्द रहेगी ।  
  • दिनांक 19 से 23 फरवरी, 2023 तक इंदौर  से चलने वाली 18233 इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस इंदौर के स्थान पर यह गाड़ी उज्जैन से बिलासपुर के लिए रवाना होगी । यह गाड़ी उज्जैन एवं इंदौर के बीच रद्द रहेगी । 
Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!