वन्य एवं वन्यप्राणी की सुरक्षा हेतु डॉग स्क्वाड के माध्यम से दी जा रही है ग्रामीणों को जानकारी
February 11, 2023समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, बलौदाबाजार
वन मंडल अधिकारी मयंक अग्रवाल के निर्देश पर बलौदाबाजार वनमंडल अंतर्गत सोनाखान परिक्षेत्र व अभ्यारण्य क्षेत्र से लगे हुए गांवों में जंगली सफारी रायपुर के डॉग स्क्वाड टीम के माध्यम से पैदल मार्च कर ग्रामीणों को जागरूक किया जा रहा है।
पैदल मार्च के दौरान डॉग स्क्वाड टीम द्वारा ग्रामीणों को वन्यप्राणी की सुरक्षा करने, अवैध शिकार न करने एवं अवैध कटाई न करने तथा जंगल में वनोपज संग्रहण के दौरान आगजनी न करने संबंधी सझाइश दी जा रही है।
गौरतलब कि गर्मी के दिनों में पानी की तलाश में वन्यप्राणी गांव की ओर आ जाते हैं। गांव की ओर आने वाले वन्यप्राणियों को हमला व उन्हें नुकसान न पहुंचाने की हिदायत भी इस माध्यम से ग्रामीणों को दी जा रही है।
इसके साथ ही गांवों में वन विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा डॉग स्क्वाड टीम के साथ मिलकर अभियान चलाया जा रहा है ताकि अवैध शिकार जैसे अप्रिय घटना घटित ना हो।
अब तक सोनाखान व अभ्यारण्य क्षेत्र के लगभग 20 गांवों में जाकर वनों एवं वन्यप्राणी का शिकार के संबंध में ग्रामीणों को जानकारी देते हुए जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा चुका है। वन एवं वन्यप्राणियों की सुरक्षा हेतु विभाग निरंतर प्रयासरत् है।