कलेक्टर ने जिला मुख्यालय के ऑडिटोरियम, कृष्ण कुंज, स्विमिंग पूल का किया औचक निरीक्षण
February 11, 2023समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जांजगीर-चांपा
कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने आज जिला मुख्यालय के निर्माणाधीन इंडोर ऑडिटोरियम, स्विमिंग पूल, कृष्ण कुंज का औचक निरीक्षण किया। कलेक्टर ने इंडोर ऑडिटोरियम और स्विमिंग पूल में अब तक किए गए कार्यों का निरीक्षण करते हुए निर्माणाधीन और बचे हुए कार्यों की जानकारी ली।
उन्होंने इन दोनों ही निर्माण कार्यो में तेजी लाते हुए आमजन की सुविधाओं का विशेष ध्यान रखते हुए सौंदर्यीकरण के साथ जल्द से जल्द कार्यों को पूर्ण करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने जिला मुख्यालय के वार्ड क्रमांक 19 के कृष्ण कुंज का निरीक्षण कर लगाए गए पौधे, कृष्ण कुंज का क्षेत्रफल आदि की जानकारी ली तथा पौधों का उचित रखरखाव करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर निर्माणाधीन स्विमिंग पूल में पानी का व्यवस्थित ठहराव, पानी निकासी की उचित व्यवस्था, चेंजिंग रूम, आकर्षक, रंगाई पुताई कराए जाने कहा। कलेक्टर ने पुराना जिला चिकित्सालय के निकट मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना अंतर्गत संचालित मोबाइल मेडिकल यूनिट का निरीक्षण कर उपलब्ध कराए जा रहे उपचार व दवाओं की जानकारी ली तथा आवश्यक निर्देश दिए। इसके साथ ही कलेक्टर ने कृषि उपज मंडी प्रांगण के सामने डम्प कचरे स्थल का निरीक्षण किया तथा आवश्यक निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान नगर पालिका अध्यक्ष श्री भगवानदास गढेवाल, मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री चंदन शर्मा सहित संबंधित जनप्रतिनिधि व अधिकारीगण उपस्थित थे।