अम्बिकापुर : पीएससी की प्रारंभिक परीक्षा, तैयारी पूरी : 18 परीक्षा केन्द्रों में 10 हजार से अधिक अभ्यर्थी होंगे शामिल

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, अम्बिकापुर

छत्तीसगढ़ लोकसेवा आयोग रायपुर द्वारा 12 फरवरी 2023 को राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। जिला प्रशासन द्वारा जिले में परीक्षा की तैयारी पूरी कर ली गई है। परीक्षा दो पालियों में प्रातः 10 से 12 एवं अपरान्ह 3 से 5 बजे तक सम्पन्न होगी जिसके लिए 18 परीक्षा केंद्र बनाए गए है। प्रारंभिक परीक्षा में  10 हजार 88 अभ्यार्थी शमिल होंगें। कलेक्टर श्री कुन्दन कुमार ने शनिवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में केंद्राध्यक्ष व उड़नदस्ता दल प्रभारियों की बैठक लेकर पारदर्शी एवं सुव्यवस्थित परीक्षा संपन्न कराने के निर्देश दिए।

कलेक्टर ने कहा कि सभी परीक्षा केंद्रों में बिजली, पानी, शौचालय व साफ-सफाई की पर्याप्त व्यवस्था हो। परीक्षा केन्द्र के आस-पास शांति का माहौल हो। किसी प्रकार की शोर- गुल न हो। अनैतिक कार्य रोकने अभ्यथियों की कड़ाई से जांच करें। इसी प्रकार आयोग द्वारा तय समय पर परीक्षा शुरू व बन्द हो जाना चाहिए। उन्होंने किसी प्रकार की अव्यवस्था होने पर तत्काल एसडीएम व नोडल अधिकारी को अवगत कराने के निर्देश दिए। परीक्षार्थियों को परीक्षा केन्द्र तक आने-जाने में परेशानी न हो इसके लिए ट्रैफिक व्यवस्था को भी दुरुस्त करने कहा। इसके साथ ही उड़नदस्ता दल को शनिवार को सभी केन्द्रों का निरीक्षण कर  सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश दिए।

इस बार 6 केंद्र बढ़े- बताया गया कि पिछले बार की तुलना में इस बार 6 परीक्षा केन्द्र बढ़ाए गए हैं। इस बार परीक्षा केन्द्र 12 से बढ़कर 18 किया गया है। परीक्षा केन्द्रों में शासकीय राजीव गांधी पीजी कॉलेज, होलीक्रास वूमेन्स कॉलेज, होलीक्रास कांवेंट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, शासकीय राजमोहिनी देवी कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय, शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज, कार्मेल स्कूल, उर्सुलाईन बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, श्री साईं बाबा आदर्श महाविद्यालय, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गांधीनगर, विवेकानंद विद्या निकेतन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय,  शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पुलिसलाईन, शासकीय मल्टीपरपज उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अम्बिकापुर, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मणीपुरवार्ड, शासकीय नगर पालिक निगम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अम्बिकापुर, ओरियेंटल पब्लिक स्कूल एवं सनराइज उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शामिल हैं।

परीक्षा के दौरान निगरानी रखने हेतु 6 उड़नदस्ता दल का भी गठन किया गया है। उड़नदस्ता दल परीक्षा के दिन साढ़े 7 बजे तक सभी परीक्षा केन्द्रों में गोपनीय सामग्री उपलब्ध कराएंगे। सभी परीक्षा केन्द्रों में परीक्षा शुरू होने से लेकर संपन्न होने तक की वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी।

बैठक में अपर कलेक्टर श्री एएल ध्रुव, डिप्टी कलेक्टर श्री बीआर खाण्डे सहित सभी केन्द्राध्यक्ष एवं उड़नदस्ता दल प्रभारी उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!