कार्यशाला में दी गई एनपीएस व ओपीएस विकल्प की जानकारी

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, अम्बिकापुर

संभागीय संयुक्त संचालक कोष लेखा एवं पेंशन के.एस. मरावी की अध्यक्षता में शुक्रवार को जिला पंचायत सभाकक्ष में जिले के समस्त आहरण संवितरण अधिकारियों की एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में पुरानी पेंशन योजना का लाभ लेने अथवा नवीन अंशदायी पेंशन योजना में यथावत बने रहने हेतु विकल्प चयन के लिए मार्गदर्शन प्रदान किया गया।

कार्यशाला में पुरानी पेंशन योजना लागू होने के परिणाम स्वरूप की जाने वाले कार्यवाही के संबंध में जानकारी देते हुये बताया गया कि छत्तीसगढ़ शासन वित्त विभाग द्वारा जारी निर्देश के तहत 1 नवम्बर 2004 या उसके पश्चात् नियुक्त शासकीय कर्मचारियों हेतु नवीन अंशदायी पेंशन योजना के स्थान पर पुरानी पेंशन योजना लागू किया गया है। इस हेतु 01 नवम्बर 2004 से 31 मार्च 2022 कि मध्य नियुक्त शासकीय सेवकों हेतु पुरानी पेंशन योजना का लाभ लेने अथवा नवीन अंशदायी पेंशन योजना में यथावत बने रहने का विकल्प का प्रावधान किया गया है।

कार्यशाला में सभी आहरण एवं संवितरण अधिकारियों को उक्त दिनांक के मध्य नियुक्त हुए सभी शासकीय सेवकों से नोटराइज्ड शपथ-पत्र में विकल्प प्राप्त कर 24 फरवरी 2023 के पूर्व कार्मिक संपदा पोर्टल में एंट्री एवं अपलोड के संबंध में जानकारी दी गई। साथ ही शपथ पत्र की सभी बिंदुओं के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए उपस्थित सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों के जिज्ञासा का समाधान भी किया गया।

इस अवसर पर संयुक्त कलेक्टर श्री टी.एस. अग्रवाल, श्री डिप्टी कलेक्टर जे.आर. शतरंज, वरिष्ठ कोषालय अधिकारी श्री अनिल कुमार सिन्हा, उप संचालक श्री अनिल कुमार तिर्की, सहायक संचालक श्री रामनारायण राम, सहायक कोषालय अधिकारी श्री मनोज शर्मा व श्री प्रकाश कश्यप सहित विभिन्न विभागों के आहरण एवं संवितरण अधिकारी उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!