कुष्ठ मरीजों की स्व-रक्षा हेतु अक्षमता बचाव शिविर आयोजित, शिविर में बताए कुष्ठ के लक्षण और उपचार के तरीके

कुष्ठ मरीजों की स्व-रक्षा हेतु अक्षमता बचाव शिविर आयोजित, शिविर में बताए कुष्ठ के लक्षण और उपचार के तरीके

February 11, 2023 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, रायगढ़

राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.मधुलिका सिंह ठाकुर के निर्देशानुसार एवं खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ.बी.के.चन्द्रवंशी के मार्गदर्शन में आज प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र छपोरा में कुष्ठ परखवाड़ा के अंतर्गत कुष्ठ मरीजों की अपनी तन की स्व-रक्षा के लिये अक्षमता बचाव एवं स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।

जिसमें स्वास्थ्य केन्द्र छपोरा के अंतर्गत विभिन्न ग्रामों से 30 कुष्ठ मरीज जांच कराने आये जिसमें 5 ट्रफिक अल्सर-फुट ड्राफ्ट, 2 यूराईट एवं हाथ पैर में सुनन्यपन वाले मरीज आये जिन्हें जल तेल उपचार से उपचारित कर आवश्यकतानुसार विशेष रबर से बनी एमसीआर चप्पल, पानीटब का वितरण कर स्वास्थ्य शिक्षा दी गयी।

इस अवसर पर आयुर्वेद चिकित्सा आधकारी डॉ.नरसिंह पटेल द्वारा आयुर्वेद तेल एवं दवा देकर फिजियोथैरेपी के बारे में विशेष जानकारी देकर अपने तन को स्व-रक्षा हेतु शिक्षित किये।

इस मौके पर प्रभारी चिकित्सा अधिकारी राघवेंद्र बोहिदार कुष्ठ प्रभारी सीएचसी पुसौर,  श्री एमएम पटनायक जिला कुष्ठ अधिकारी टीम से श्री आरएस पटेल, श्री एमपी साहु, दिनेश यादव, मोतीराम पटेल एवं डेमियन फाउण्डेशन आफ  इंडिया ट्रस्ट से श्री हेमन्त तिग्गा द्वारा सभी मरीजों को जांच उपचार एवं प्रबंधन की गई। कार्यक्रम श्री पन्ना लाल पटेल, एमपीएस गोकुल साव, श्री भुवन पटेल एवं समस्त स्टाफ  की भूमिका सराहनीय रहा।