विधायक बृजमोहन अग्रवाल के प्रयास व प्रस्ताव पर रायपुर दक्षिण विधानसभा के 23 कि.मी. सड़क का डामरीकरण करेगा पीडब्ल्यूडी विभाग !
February 11, 2023लगभग 23 किलोमीटर सड़क के डामरीकरण के बाद चंगोराभाठा, ब्राम्हणपारा, टिकरापारा, मठपारा के जनता को धूल व गड्ढ़ों से मिलेगी मुक्ति
802 लाख के डामरीकरण प्रस्ताव को मिली प्रशासनिक स्वीकृति
समदर्शी न्यूज ब्यूरो, रायपुर
रायपुर : भाजपा विधायक एवं पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के प्रयासों से रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में 802.57 लाख रुपये से 22.95 किलोमीटर सड़क डामरीकरण की प्रशासनिक स्वीकृति आदेश लोक निर्माण विभाग ने जारी कर दिया है।
श्री अग्रवाल ने बताया कि उनके विधानसभा क्षेत्र में ज्यादातर सड़कों की नगर निगम में विभिन्न योजनाओं के तहत खुदाई कर दी है, उसे न तो रिपेरिंग किया और न ही पुनः डामरीकरण, कांक्रीटीकरण कर बनाया गया। आम जनता धूल व गड्ढों से परेशान है। नगर निगम इन सड़कों का पुनः निर्माण नहीं कर पा रही है, इसीलिए उन्होंने लोक निर्माण विभाग मंत्री को 22-23 के बजट में इन सभी सड़कों को शामिल करने प्रस्ताव दिया था और प्रस्ताव बजट में शामिल किया गया था।
लोक निर्माण विभाग के द्वारा संत भक्त माता कर्मा वार्ड चंगोराभाठा, पी एस सिटी के 8.5 किलोमीटर सड़को के डामरीकरण कार्य हेतु 263.85 लाख रूपये, ब्राह्मणपारा-कंकालीपारा के आंतरिक सड़कों के डामरीकरण 7.425 किलोमीटर हेतु 271.04 लाख रुपए व टिकरापारा-मठपारा आंतरिक मार्ग 7 किलोमीटर सड़क के डामरीकरण हेतु 276.68 लाख रुपए की प्रशासनिक स्वीकृति जारी कर दी है।
श्री अग्रवाल ने कहा कि लगभग 23 किलोमीटर सड़क के डामरीकरण के बाद चंगोराभाठा, ब्राम्हणपारा, टिकरापारा, मठपारा के जनता को धूल व गड्ढ़ों से मुक्ति मिलेगी।
इसी तरह 22-23 के बजट से उनके प्रस्ताव पर अभी-अभी शैलेंद्र नगर के आंतरिक सड़कों का, महामाया मंदिर वार्ड के महामायापारा, ब्रम्हपुरी प्रोफेसर कालोनी के आंतरिक सड़कों का व बिपिन बिहारी सुर वार्ड में मठपारा, गभरापारा, आदर्श नगर, वीरभद्र नगर के सड़को का डामरीकरण किया गया था।
भाजपा मंडल अध्यक्ष मुकेश पंजवानी, महेश शर्मा, शालिक ठाकुर, प्रवीण देवड़ा, पार्षद मनोज वर्मा, मृत्युंजय दुबे, चंद्रपाल धनगर, सरिता आकाश दुबे ने वार्ड में सड़क डामरीकरण स्वीकृति के लिए बृजमोहन अग्रवाल जी के प्रति हार्दिक आभार व धन्यवाद ज्ञापित किया है।