पुलिस ने मारा छापा 347 किलोग्राम अवैध पटाखा किया जप्त : अवैध रूप से पटाखा भण्डारण करने के आरोपी को गिरफ्तार कर विस्फोटक अधिनियम के अंतर्गत की गई कार्यवाही

पुलिस ने मारा छापा 347 किलोग्राम अवैध पटाखा किया जप्त : अवैध रूप से पटाखा भण्डारण करने के आरोपी को गिरफ्तार कर विस्फोटक अधिनियम के अंतर्गत की गई कार्यवाही

February 12, 2023 Off By Samdarshi News

अवैध पटाखा भण्डारण करने वाला आरोपी चढ़ा अकलतरा पुलिस के हत्थे

आरोपी के कब्जे से 347 किलोग्राम कीमती 230000/रु का अवैध पटाखा किया गया बरामद

आरोपी नितिन कुमार उर्फ पिन्टू अग्रवाल के विरुध्द धारा 9 (ख) विस्फोटक अधिनियम के अंतर्गत की गई कार्यवाही

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जांजगीर-चांपा

दिनांक 11.02.23 को अकलतरा में नितीन कुमार अग्रवाल अपने इन्टरप्राईजेस दुकान में काफी मात्रा में अतिशबाजी (फटाखा) बिक्री हेतु रखा हुआ है जिसकी सूचना प्राप्त होने पर अकलतरा पुलिस द्वारा दबिश दिया गया, दुकान की तलाशी लेने पर दुकान अंदर रखे 11 कार्टून में विभिन्न प्रकार के अतिशबाजी (फटाखा) कुल वजनी 347 किलोग्राम कीमती 230000/रु का अवैध रुप से रखा पटाखा बरामद किया गया। जिस पर आरोपी नितिन कुमार उर्फ पिन्टू अग्रवाल उम्र 45 वर्ष निवासी अकलतरा के विरुध्द अपराध क्रमांक 82/2023 धारा 9 (ख) विस्फोटक  अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई।

उक्त कार्यवाही में निरीक्षक उमेश साहू, सउनि अरुण सिंह, अनिल तिवारी, आरक्षक प्रदीप दुबे एवं विवेक ठाकूर का योगदान रहा।